29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat news : गुजरात के पर्यटन स्थलों पर नए वर्ष पर उमड़े सैलानी

tourist place, tourist, statue of unity, gir sanctuary; स्टैचू ऑफ यूनिटी, कच्छ रण उत्सव और गिर अभ्यारण्य में बने पसंदीदा

2 min read
Google source verification
Gujarat news : गुजरात के पर्यटन स्थलों पर नए वर्ष पर उमड़े सैलानी

Gujarat news : गुजरात के पर्यटन स्थलों पर नए वर्ष पर उमड़े सैलानी

गांधीनगर. नव वर्ष मनाने के लिए गुजरात के पर्यटन स्थलों पर सैलानी उमड़ पड़े है। विशेषतौर पर केवडिय़ा स्थित स्टेच्चू ऑफ यूनिटी, कच्छ के सफेद रण और गिर अभ्यारण्य में सैलानियों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। वहीं धार्मिक पर्यटक भी सोमनाथ, द्वारका और अम्बाजी जैसे तीर्थ स्थलों पर उमड़ रहे हैं। गुजरात के अलावा तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश से पर्यटक उमड़ रहे हैं, जो धार्मिक स्थलों के अलावा गिर अभ्यारण्य में गिर शेरों का लुत्फ उठा रहे हैं।

टूर ऑपरेटरों का कहना है कि गुजरात के सैलानी तो शनिवार और रविवार को अवकाश होने से निजी वाहनों में इन स्थलों पर उमड़ रहे हैं। सोमनाथ आने वाले सैलोनी दीव में पर्यटन का लुत्फ उठाने पहुंच रहे है। द्वारका और बेट द्वारका के अलावा इस बार शिवराजपुर बीच भी आकर्षण का केन्द्र हैं, जहां समुद्री किनारे का लुत्फ उठाने वाले सैलानी जा रहे है। राज्य सरकार ने भी सैलानियों को आकर्षित करने के लिए इस बीच पर सुविधाएं विकसित की हैं।

टूर ऑपरेटर का कहना है कि य गुजरात के युवा पर्यटक 31 दिसम्बर और नव वर्ष मनाने के लिए गुजरात से सटे राजस्थान के जैसलमेर, जोधपुर, जयपुर, उदयपुर और कुंभलगढ रवाना हो गए हैं। कई युवा कच्छ रणोत्सव और केवडिया टेन्ट सिटी को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। यदि कच्छ रणोत्सव की बात की जाए तो डेढ़ से दो हजार से ज्यादा, द्वारका-सोमनाथ के लिए ढाई से तीन हजार से ज्यादा और केवडिया स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के लिए तीन हजार से ज्यादा और सासणगीर में भी एक हजार ज्यादा सैलानियों ने बुकिंग कराई है। वहीं अहमदाबाद में प्रमुख स्वामी का शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है। इसके लिए ओगणज में प्रमुख स्वामी नगर बनाया गया है, जहां आकर्षण नजारे देखने को मिल रहे हैं। हजारों की संख्या में प्रवासी गुजराती यहां आ रहे है।

उधर, सोमनाथ में आने वाले पर्यटकों की खासी संख्या है। यहां आनेवाले कई सैलानी सोमनाथ से सटे केन्द्रशासित प्रदेश दीव भी जाना पसंद करते हैं। ऐसे में पुलिस भी गिर सोमनाथ के ऊना- केसरिया के निकट चेकपोस्ट बनाकर वाहनों की चैकिंग कर रही है। कोई भी वाहन चालक नशे में वाहन नहीं चलाए ऐसे में सतर्कता के चलते पुलिस ब्रेथ एनालाइजर से भी वाहन चालकों की चैकिंग कर रही है।

गिर सोमनाथ के पुलिस उपाधीक्षक वी.आर. खेंगार ने कहा कि सोमनाथ के नजदीक दीव होने से क्रिसमस मनाने के लिए सैलानी वहां जा रहे है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौकसी बरती जा रही है। एशियाई शेर देखने के लिए सासणगीर भी सैलानी जा रहे हैं। यहां के लिए ऑनलाइन बुकिंग पांच जनवरी तक बुक हो चुकी है।

Story Loader