
Ahmedabad Railway Station : सात यात्रियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
अहमदाबाद. शहर के कालूपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को आए रेल यात्रियों में से सात की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। एक ही दिन में कुल 1382 यात्रियों के टेस्ट किए गए।
महानगरपालिका के मध्यजोन स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को रेलवे स्टेशन पर तीन ट्रेनों के माध्यम से आए 1382 यात्रियों की कोरोना जांच की गई। राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के 630 यात्रियों में से दो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके अलावा मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ट्रेन से आए 370 यात्रियों में से दो को कोरोना का संक्रमण पाया गया। जबकि गोरखपुर ट्रेन से आए 382 यात्रियों में से तीन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इस तरह से कालूपुर रेलवे स्टेशन पर कुल सात यात्री संक्रमित पाए गए। इनमें से दो मरीजों को अहमदाबाद रेलवे विभाग की ओर से साबरमती कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया,जबकि अन्य पांच को होम क्वारेंटाइन किया है। कोरोना को नियंत्रण में करने के लिए पिछले कुछ दिनों से रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है।
Published on:
02 Oct 2020 08:20 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
