
राजकोट/भावनगर. राजकोट-भावनगर राजमार्ग पर रंधोला गांव के समीप रंधोली नदी के पुल से मंगलवार सवेरे बारातियों भरा ट्रक 60 फीट गहरी नदी में गिर गया। ट्रक के नीचे दबने से 30 जनों की मौत हो गई और 29 घायल हो गए। मृतकों में दूल्हे के माता-पिता, दादी व बहन भी शामिल हैं। 26 की मौके पर और चार की अस्पताल में मौत हुई। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने संवेदनाजताते हुए मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 4-4 लाख की सहायता देने की घोषणा की है।
भावनगर जिले की शिहोर तहसील के आंबला गांव के समीप अनिडा (डेम) गांव के निवासी प्रवीण वाघेला-कोली (45 वर्ष) के पुत्र विजय का विवाह टाटम गांव में मंगलवार को होना था। प्रवीण के परिवार-रिश्तेदार सहित 60 से अधिक बाराती ट्रक से मंगलवार सवेरे टाटम गांव के लिए रवाना हुए। प्रवीण का चचेरा भाई नितिन वाघेला ट्रक चला रहा था।
खाई में से निकली चीखें-चित्कार, ग्रामीण दौड़े :
बताते हैं कि रंघोला गांव के समीप रंघोली नदी के पुल पर ट्रक को अन्य वाहन से आगे निकलने के दौरान चालक नितिन ने स्टीयरिंग से नियंत्रण खोया और ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ते 60 फीट गहरी खाई में गिरकर पलट गया। चालक उससे पहले ही ट्रक से कूदकर फरार हो गया। राजमार्ग पर चीखें गूंजने लगी तो आसपास के ग्रामीण दौड़े।
क्रेन से हटाया तो दबे मिले शव-घायल :
108 की 5 एंबुलेंस, दमकलकर्मी क्रेन के साथ मौके पर पहुंचे। के्रन की मदद से ट्रक को हटाया तो उसके नीचे बड़ी संख्या में मृतकों के शव व घायल दबे मिले। मौके पर 26 की मौत हुई। 29 से अधिक घायलों को एंबुलेंस व निजी वाहनों से शिहोर, भावनगर व उमराला के सरकारी व निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 4 ने अस्पताल में दम तोड़ा। आठ जनों की हालत गंभीर है।
रवाना होने से ठीक पहले कार मिली तो बचा दूल्हा :
साधारण परिवार के दूल्हे विजय के पिता प्रवीण ने बारात ले जाने के लिए ट्रक का इंतजाम किया। ट्रक में बारातियों के साथ दूल्हा विजय भी जाने वाला था, लेकिन बारात रवाना होने से ठीक पहले कार की व्यवस्था हो जाने से वह कार से रवाना हुआ और बच गया।
...और उधर, विवाह संपन्न :
बताया जा रहा है कि काल की इस घड़ी के दौरान ही उधर टाटम गांव में मंडप तक हादसे सूचना नहीं दी गई और लग्न झेल लेने के कारण दूल्हे ने लग्न का मूहुर्त पूरा करने के लिए सादगी से विवाह की रस्म पूरी की। दो बहनों का विवाह होना था, जिसमें बारात के साथ यह दर्दनाक हादसा हुआ।
Published on:
06 Mar 2018 11:33 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
