
Tulasaram Maharaj surviving childhood
अहमदाबाद।राजस्थान के बाडमेर जिले में बालोतरा के समीप आसोतरा स्थित श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम के गादीपति व राजपुरोहित समाज के धर्माधिकारी संत श्री ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर तुलसाराम महाराज बुधवार शाम को सडक़ दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। मिली जानकारी के अनुसार संत तुलसाराम महाराज अहमदाबाद से बुधवार सवेरे कार के जरिये आसोतरा स्थित ब्रह्मधाम के लिए रवाना हुए। राजस्थान में गुडामालानी के निकट बुधवार शाम को अन्य वाहन से दुर्घटना में उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
इसकी पुष्टि राजपुरोहित समाज के जगदीश राजपुरोहित व नरेंद्रसिंह पुरोहित ने भी की है। दुर्घटना में संत तुलसाराम महाराज बाल-बाल बच गए। उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर भक्तगण व पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे। बाद में अन्य वाहन में सवार होकर उन्होंने आसोतरा स्थित ब्रह्मधाम के लिए प्रस्थान किया।
गौरतलब है कि हैदराबाद से विमान के जरिये संत तुलसाराम महाराज पिछली 19 नवंबर को अहमदाबाद पहुंचे। गुजरात के वडोदरा, खंभात, हिम्मतनगर के सेवकों से मुलाकात करने के बाद वे बुधवार सवेरे आसोतरा के लिए रवाना हुए बाहरी प्रचारकों को ७ से पहले छोडऩा पड़ेगा राजकोट
कलक्टर ने जारी की अधिसूचना
आगामी विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश सहित देशभर के राजनेता गुजरात में प्रचार करने के लिए आ रहे हैं। समर्थक प्रत्याशी के प्रचार में आने वाले राजकोट जिले के बाहर के प्रचारकों को ७ दिसम्बर की शाम ५ बजे से पहले राजकोट छोडऩा पड़ेगा। यह आदेश जिला कलक्टर डॉ. विक्रांत पांडे की ओर से जारी किया गया है।
चुनाव को न्यायी एवं निष्पक्ष बनाने के लिए कलक्टर की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि जिले में बाहर से आए चुनाव प्रचारक सात दिसम्बर तक की प्रचार कर सकेंगे। इसके बाद शाम बजे के बाद जिले में शामिल सभी विधानसभा मतक्षेत्र विभाग छोडऩा पड़ेगा।
जिले के शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन के अधिकारियों को सार्वजनिक सभाखंड, होटल, रेस्टोरेंट, अतिथि गृहों की धनिष्ठ जांच करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बाहर से आने वाला कोई भी व्यक्ति मतदान विभाग में नहीं होने का आश्वासन देना पड़ेगा।
Published on:
23 Nov 2017 05:37 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
