20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टेम्पो व कार की टक्कर में दो की मौत

बोटाद जिले में सड़क हादसा, अन्य एक घायल, हादसे के बाद कार में आग

2 min read
Google source verification
Road accident in Botad district

Road accident in Botad district

राजकोट/भावनगर. बोटाद जिले के गढडा के निकट गोरडका व टाटम गांव के बीच टेम्पो व कार के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में कार सवार महिला सहित दो जनों की मौत हो गई, जबकि अन्य एक घायल हो गया। हादसा इतना गंभीर था कि दोनों वाहन टकराने के बाद कार में आग लग गई। दमकलकर्मियों ने आग को काबू में किया।
पुलिस के अनुसार हादसा शनिवार सुबह का है। बरवाळा तहसील के लोधिका गांव निवासी जल्पाबेन विशालभाई घेलाणी अपनी छोटी बहन की सगाई की चर्चा करने के लिए अडनाळा गांव में पड़ोसियों के साथ कार से जा रही थीं। उनके साथ कार में पड़ोसी अश्विन कालूभाई विठाणी, जीनलबेन केशुभाई अणघड व अन्य सवार थे। सभी कार से जा रहे थे। इस दौरान रास्टे में टाटम गांव के पास सामने से आ रहे दूध भरे टेम्पो ने कार को चपेट में ले लिया। हादसे में जल्पाबेन व अश्विन की मौत हो गई, जबकि जीनलबेन घायल हो गई। जीनल को गढडा अस्पताल में पहुंचाया। दूसरी ओर, हादसे के बाद कार में आग भड़कने से पुलिस व दमकलकर्मी पहुंचे और आग को काबू में किया। पुलिस ने जांच शुरू की है।

शिक्षिका ने डेम में कूदकर की आत्महत्या
राजकोट. शहर के कालावाड रोड निवासी शिक्षिका ने अज्ञात कारणवश आजीडेम में कूदकर शनिवार को आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार आजीडेम में एक महिला का शव पड़ा होने की जानकारी मिली तो आजीडेम पुलिस की टीम शनिवार सुबह पहुंची और शव को बाहर निकाला। शव की शिनाख्त वनीताबेन गोपालभाई मारवाणिया (५४) के रूप में हुई, जो कालावाड रोड पर सत्य सांई अस्पताल के पीछे चैतन्य बंग्लोज में रहती थीं।
पाळ गांव स्थित सरकारी स्कूल में शिक्षिका के पद पर सेवारत वनीताबेन के पति सेवानिवृत शिक्षक हैं। संतानों में दो पुत्र हैं, जिनमें से एक पुत्र डेनिश चिकित्सक व दूसरा चिंतन कारखाना संचालक हैं।
प्रारंभिक जांच के अनुसार वनीताबेन शनिवार सुबह स्कूल जाने की कहकर घर से निकली थी और रास्ते में डेम में कूदकर आत्महत्या कर ली। डेम में कूदने से पहले वनीता ने कीटनाशक भी पीया होने की जानकारी मिली है। पुलिस ने आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू की है।