
Two MICA students die due to drowning in Goa Beach
अहमदाबाद।गोवा के केन्डोलिम बीच पर गुरुवार तडक़े हुए एक हादसे में माइका अहमदाबाद के दो विद्यार्थियों की डूबने से मौत हो गई। यह दोनों ही विद्यार्थी स्टडी टूर पर अपने पूरे बैच के विद्यार्थियों के साथ गोवा गए थे। जिन दो विद्यार्थियों की मौत हुई है वह दोनों ही माइका के क्राफ्टिंग क्रिएटिव कम्युनिकेशन (सीसीसी) प्रोग्राम के प्रथम वर्ष के विद्यार्थी थे। इनमें अनुजा पॉल और गुर्रम जनेश्वर शामिल हैं।
बैच में से करीब छह विद्यार्थी गुरुवार तडक़े गोवा के केन्डोलिम बीच पर घूमने गए थे। यहां इसमें दो की समुद्र में डूबने से मौत हो गई। माइका के अध्यक्ष व निदेशक प्रो. शैलेन्द्रराज मेहता ने दु:ख जताया।
आवारा पशुओं को पकड़ रही मनपा व पुलिस की टीम पर पथराव
शहर में सडक़ों पर आवारा घूमने वाली गायों को पकडऩे का काम करने के लिए नवा वाडज गाय सर्कल पर पहुंची मनपा पशु समस्या निवारण विभाग की टीम व वाडज पुलिस की टीम पर १५ से २० महिलाओं व पुरुष ने पथराव शुरू कर दिया। यहां रोड पर घूम रहे पशुओं को पकडऩे की प्रक्रिया में व्यवधान डाला। पथराव के चलते म्युनिसिपल कोर्पोरेशन की एक कार का कांच टूट गया।
मनपा व पुलिस टीम को रोकने की कोशिश करने व पथराव करने वालों की भीड़ में से एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि एक व्यक्ति अपनी बाइक को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। पकड़ा गया आरोपी भरत भरवाड के किरण पार्क सोसायटी में ही रहते होने की जानकारी सामने आई है।
इस मामले में मनपा के पशु समस्या निवारण विभाग के पुलिस निरीक्षक आर.पी.पटेल ने वाडज थाने में १५-२० पुरुष व महिलाओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें पथराव व सरकारी कर्मचारी को ड्यूटी करने से रोकने का आरोप लगाया है।
ज्ञात हो कि गुजरात हाईकोर्ट के निर्देश के बाद मनपा की टीमों की ओर से शहर के विभिन्न इलाकों में हर दिन सडक़ों पर आवारा घूमने वाले पशुओं को पकडऩे की कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को शहर से ऐसे १०० पशुओं को पकड़ा गया है।
Published on:
08 Sept 2017 10:00 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
