जहरीली शराब से दो जनों की मौत की अफवाह
पुलिस ने बताया गलतएक की पीएम रिपोर्ट, मौत की वजह बताई बीमारी
जहरीली शराब से दो जनों की मौत की अफवाह
अहमदाबाद. शहर के कागड़ापीठ इलाके में एक अज्ञात युवक समेत दो जन की मौत को लेकर जहरीली शराब की अफवाह फैल गई। हालांकि पुलिस ने अफवाह को गलत करार दिया है। मृतकों में से एक की पीएम रिपोर्ट भी आई है जिसमें मौत की वजह बीमारी बताई गई है।
पुलिस के अनुसार कांकरिया स्थित पारसी अग्यारी रोड पर एक दुकान के निकट ३५ से ४० वर्षीय एक युवक की रविवार को मौत हो गई। जिसे पोस्टमार्टम के लिए वीएस अस्पताल में ले जाया गया। इसके अलावा मजूरगाम निवासी कांतिभाई लक्ष्मण परमार (५०) नामक व्यक्ति दोपहर को बेहेश हो गए थे। उन्हें वीएस अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। एक ही दिन में हुई दो मौतों के कारण इलाके में जहरीली शराब (लट्ठाकंड) की वजह से मौत की अफवाह फैल गई। जिससे हरकत में आई पुलिस ने इलाके में कॉम्बिक शुरू की। उधर, के. डिवीजन के एडिश्नल डीसीपी चिन्तन तरैया ने बताया कि लट्ठा कांड जैसी अफवाह गलत है। मृतकों में से एक की रिपोर्ट भी आ गई है। जिसमें मौत का कारण बीमारी बताई गई है। दूसरी मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना शेष है। पुलिस ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। कुछ ठिकानों से शराब जब्त होने की खबरें हैं।
प्लास्टिक बिक्री-उत्पाद इकाइयों पर छापे, छह सील
डेढ़ टन से अधिक प्रतिबंधित प्लास्टिक जप्त
अहमदाबाद. महानगरपालिका ने लगातार चौथे दिन शुक्रवार को भी प्रतिबंधित प्लास्टिक की बिक्री व उत्पादन से जुड़ी इकाइयों पर छापे मारे। एक ही दिन में डेढ़ टन से अधिक प्रतिबंधित प्लास्टिक जप्त कर छह इकाइयों को सील किया गया। इसके साथ ही चार दिनों में सील की गईं इकाइयों की संख्या ११६ हो गई।
विश्व पर्यावरण दिवस की इस वर्ष की थीम ‘बीट प्लास्टिक पॉल्युशनÓ को सार्थक करने के लिए मनपा प्रशासन ने गत मंगलवार से अहमदाबाद शहर में प्लास्टिक के विविध उत्पादों और बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है। जिसके अन्तर्गत लगातार चौथे दिन भी मनपा की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान शहर के खाडिया वार्ड के कालूपुर, सरसपुर, नारणपुरा व सरदारनगर में प्लास्टिक उत्पाद एवं बिक्री से जुड़ी छह इकायों को सील किया। मंगलवार को जहां ३६ इकाइयों को सील किया वहीं बुधवार को ६० व गुरुवार को १४ को सील किया गया। अब तक ११६ इकाइयों को सील किया गया। चार दिनों में लगभग साढ़े तीन टन प्लास्टिक भी जप्त किया गया है। इसमें शुक्रवार को १.६ टन से अधिक प्रतिबंधित प्लास्टिक जप्त किया गया। एक ही दिन में ७५५ नोटिस भी दिए और पांच लाख रुपए से अधिक जुर्माना वसूला गया।
Hindi News / Ahmedabad / जहरीली शराब से दो जनों की मौत की अफवाह