8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के नागौर में दोहरी हत्या मामले के दो वांछित आरोपी अहमदाबाद से गिरफ्तार

-शहर के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने वटवा इलाके से दबोचा, राजस्थान पुलिस को सौंपा

2 min read
Google source verification
Sog Ahmedabad

राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर थाना इलाके में 27 अक्टूबर को हुई दोहरी हत्या के मामले में वांछित दो आरोपियों को अहमदाबाद शहर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने पकड़ा है। एसओजी की टीम ने वटवा इलाके से दोनों आरोपियों को दबोचा। इन दोनों ही आरोपियों को राजस्थान पुलिस को सौंप दिया है। ये टीम आरोपियों को लेकर नागौर रवाना हो गई है।

एसओजी के उपायुक्त जयराज सिंह वाला ने बताया कि पकड़े गए वांछित आरोपियों में रामदयाल नायक (22) और ओमाराम उर्फ ओमप्रकाश नायक (50) शामिल हैं। दोनों आरोपी राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर थाने में दर्ज दोहरी हत्या के मुख्य आरोपी हैं। दोनों ही खींवसर गांव के प्रेमनगर के रहने वाले हैं। इन्हें पकड़कर राजस्थान पुलिस की टीम को सौंप दिया है। मंगलवार सुबह राजस्थान पुलिस की टीम इन्हें लेकर रवाना हो गई।

नागौर की 7 टीमें कर रही थीं तलाश

एसओजी के तहत 108 एंबुलेंस में नौकरी करने वाले मनीष और मांगू सिंह को 27 अक्टूबर के दिन आरोपी रामदयाल ने अपने घर बुलाकर अन्य सह आरोपियों के साथ पीटा था। इसके चलते मनीष की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि मांगू सिंह ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। इस मामले में नागौर पुलिस की सात टीमें मुख्य आरोपी रामदयाल और ओमाराम की तलाश कर रही थीं।

राजस्थान पुलिस ने 500 सीसीटीवी जांचे, 600 किमी तक किया पीछा

नागौर पुलिस के 100 से ज्यादा कर्मचारी जांच में लगे थे। 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे चेक करते हुए राजस्थान पुलिस ने बाइक लेकर भागे आरोपियों का 600 किलोमीटर तक खींवसर से नागौर, डेह से अहमदाबाद तक के रूट को ट्रेस किया और एक आरोपी रामनिवास नायक को पकड़ भी लिया। हालांकि इन दो मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश में लगे थे। इस बीच अहमदाबाद शहर एसओजी को सूचना मिली कि आरोपी वटवा में हैं, जिससे उन्हें पकड़ लिया।