21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat News : दाहोद का युवक अक्षय घर लौटा, परिजनों ने उतारी आरती

यूक्रेन के भीषण युद्ध हालात के बीच दाहोद से यूक्रेन पढ़ाई करने गया अक्षय अपने सिंगवड स्थित घर लौट आया। उसके सुरक्षित वापसी पर गांव में जश्न जैसा माहौल था।

2 min read
Google source verification
Gujarat News : दाहोद का युवक अक्षय घर लौटा, परिजनों ने उतारी आरती

Gujarat News : दाहोद का युवक अक्षय घर लौटा, परिजनों ने उतारी आरती

दाहोद. दाहोद के युवक अक्षय जयसवाल के यूक्रेन से सकुशल अपने गांव स्थित घर वापसी पर परिजनों ने खुशी जताई। आरती की थाल सजा कर आरती की। वहीं गांव-मोहल्ले में मिठाइयां बांट कर सरकार के प्रयासों की सराहना की।
यूक्रेन के भीषण युद्ध हालात के बीच दाहोद से यूक्रेन पढ़ाई करने गया अक्षय अपने सिंगवड स्थित घर लौट आया। उसके सुरक्षित वापसी पर गांव में जश्न जैसा माहौल था। इस मुश्किल घड़ी में केन्द्र-राज्य सरकार समेत जिला प्रशासन के कार्यों की सभी ने खूब प्रशंसा की। परिजनों ने कहा कि प्रशासन ने जहां उन्हें पल-पल की खबर से अवगत कराया वहीं सरकार ने सुरक्षित वापसी के लिए तमाम तरह के उपाय किए।

घर लौटने के बाद अक्षय ने बताया कि यूक्रेन में युद्ध के बीच वे सभी हंगरी तक आए। यहां से बुडापेस्ट तक ले जाने में भारतीय दूतावास ने उनकी मदद की। इसके बाद उन्हें दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया। हाल में केन्द्र सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन गंगा चला रही है। इसके तहत अब तक हजारों की संख्या में लोगों को सुरक्षित लाया जा सका है। अक्षय के पिता हर्षदभाई ने बताया कि जिला प्रशासन का वे विशेष आभार मानते हैं। प्रशासन के कारण ही उन्हें सही जानकारी मिलती रही। इसके कारण उनके मन में जो भी भय या संशय था, सब दूर हो गया। जिला प्रशासन की तरफ से दाहोद प्रांत अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक समेत अन्य अधिकारी परिजनों से मुलाकात कर उन्हें आश्वासन देते रहे। वहीं प्रशासन की ओर से 24 घंटे हेल्पलाइन चालू रखी गई।