
झोंपडे में घुसा अनियंत्रित ट्रक, सो रहे 8 जनों की ली जान
राजकोट. अमरेली जिले की सावरकुंडला तहसील के बाढडा गांव के समीप सोमवार तड?े अनियंत्रित ट्रक के झोंपड़े में घुस जाने के बाद कुचलने से 8 जनों की मौत हो गई। वहीं 4 अन्य घायल हो गए। मृतकों में एक ही परिवार के 4 सदस्य और 2 सगे भाई भी शामिल हैं।
घटना के समय ये सभी अपने झोंपड़ों में सो रहे थे। ये लोग दशामां की आरती करने के बाद झोंपड़ों में सोए थे। ट्रक चालक ने वाहन चलाते समय स्टीयरिंग से नियंत्रण खोया और झोंपड़े पर ट्रक फिर गया।
घटना की सूचना मिलने पर सावरकुंडला कस्बा व तहसील थाने के अलावा वंडा थाने की टीम मौके पर पहुंची। सावरकुंडला, विजपड़ी, खांभा, राजुला, बगसरा, चलाला से आपातकालीन सेवा 108 की एंबुलेंसों के साथ टीमें भी मौके पर पहुंचीं।
मौके पर पहुंचे सावरकुंडला तहसील के तहसीलदार एम.बी. देसाई के अनुसार अमरेली जिले के बगसरा क्षेत्र के लोग रोजगार के लिए बाढडा गांव के समीप झोंपड़ों में रहते थे।
मृतकों के शवों व घायलों को सावरकुंडला के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सक हार्दिक बोरिसागर व टीम ने दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अमरेली के सिविल अस्पताल भेजा। मृतकों के शवों को भी अमरेली के सिविल अस्पताल भेजा गया।
ये हैं मृतक
मृतकों में अमरेली के श्रमिक परिवार के हेमराज रघाभाई सोलंकी (37), पत्नी लक्ष्मी (35), पुत्रियां सुकनबेन (13) व पूजा (8), दो सगे भाई नवधण वसन सांखला (65) व नरसी सांखला (60) और विरम छगन राठोड (35) व लालाभाई उर्फ दुदाभाई डायाभाई राठोड (20) शामिल हैं।
हादसे में मृतक हेमराज के दो पुत्र गीलीभाई (7) व लालाभाई सोलंकी (3) भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
ट्रक चालक गिरफ्तार
उधर हादसे के बाद ट्रक चालक प्रवीण परमार को गिरफ्तार किया गया। हालांकि उसने भी मृतकों के शवों को झोंपड़ों से बाहर निकालने में मदद की।
हादसे की सूचना मिलने पर अमरेली के जिला पुलिस अधीक्षक निर्लिप्त राय ने भी दुर्घटनास्थल का दौरा किया।
सीएम ने की 4-4 लाख की मदद की घोषणा
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अमरेली जिले के बाढडा गांव के समीप हुई दुर्घटना के पीडि़तों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
उन्होंने दुर्घटना के पीडि़त परिवारों को तत्काल और उचित सहायता प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं। साथ ही अमरेली के जिला कलक्टर को दुर्भाग्यपूर्ण घटना की तत्काल जांच कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है।
Published on:
10 Aug 2021 12:25 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
