अहमदाबाद

जीटीयू के नए परिसर की 27 को आधारशिला रखेंगे केन्द्रीय गृहमंत्री शाह

Union Home minister Amit shah will lay stone of GTU New campus 2 साल में निर्माण कार्य पूरा करने है लक्ष्य, सोलर पैनल लगेंगे  

2 min read
जीटीयू के नए परिसर की 27 को आधारशिला रखेंगे केन्द्रीय गृहमंत्री शाह

Ahmedabad. गुजरात तकनीकी विश्वविद्यालय (जीटीयू) के स्थायी परिसर के लिए राज्य सरकार की ओर से विश्वविद्यालय को गांधीनगर के लेकावाडा गांव में 100 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। केन्द्रीय गृहमंत्री व गांधीनगर के सांसद अमित शाह 27 सितंबर को अपने ुगुजरात दौरे के दौरान जीटीयू के नए व स्थायी परिसर की लेकावाड़ा में आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, शिक्षामंत्री जीतू वाघाणी, शिक्षा राज्यमंत्री कुबेरभाई डिंडोर, गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी सहित कई मंत्री भी उपस्थित रहेंगे।
जीटीयू के कुलपति प्रो.नवीन शेठ ने बताया कि विवि की इस नई इमारत को ग्रीन बिल्डिंग के तहत विकसित किया जाएगा। इसके निर्माण कार्य को दो साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। कुल 275 करोड़ रुपए सरकार ने विवि के निर्माण के लिए मंजूर किए हैं। 17 से ज्यादा भवन बनेंगे। इसमें स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, स्कूल ऑफ फार्मेसी, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट शामिल हैं। इसके अलावा एडमिन बिल्डिंग, परीक्षा भवन, डाटा सेंटर, गल्र्स, ब्वॉयज होस्टल, सेंटर लाइब्रेरी, कुलपति, कुलसचिव बंगला, क्लास दो और तीन के कर्मचारियों के लिए स्टाफ क्वार्टर, काफेटैरिया, फार्मेसी की रिसर्च के लिए एनिमल हाऊस बनाए जाएंगे। परिसर में एटीएम, और पोस्ट ऑफिस की सुविधा भी सुनिश्चित करने की योजना है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों और बड़े समारोहों के लिए बड़ा ऑडिटोरियम और खेल कूद की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए स्पोट्र्स स्टेडियम भी बनाया जाएगा।
नए परिसर में 5 हजार से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे। ताकि वहां हरियाली रहे। 2000 स्क्वेयर मीटर क्षेत्र में आयुर्वेदिक प्लांट भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा 18 हजार स्क्वेयर मीटर में सोलर पैनल लगाए जाएंगे। ताकि परिसर को सोलर लाइट से जगमगाया जा सके।

Published on:
22 Sept 2022 10:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर