26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीडि़ता की साइकिल ढूंढने में जुटी वडोदरा शहर की पुलिस

युवती से सामूहिक बलात्कार व ट्रेन में शव मिलने का मामला 200 सीसीटीवी फुटेज एकत्र 350 रिक्शा चालकों व 800 लोगों से पूछताछ

2 min read
Google source verification
पीडि़ता की साइकिल ढूंढने में जुटी वडोदरा शहर की पुलिस

पीडि़ता की साइकिल ढूंढने में जुटी वडोदरा शहर की पुलिस

वडोदरा. नवसारी की मूल निवासी युवती से शहर में सामूहिक बलात्कार व वलसाड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के डिब्बे में फंदे पर शव लटका मिलने के मामले में वडोदरा शहर की पुलिस अब पीडि़ता की साइकिल ढूंढने में जुटी है।
पुलिस ने वारदात स्थल व आसपास के क्षेत्रों से 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए हैं। इनकी जांच के लिए विशेष टीम गठित की है। एक फुटेज में दो शंकास्पद लोग भागते दिखाई दिए हैं। दूसरी ओर, पुलिस ने 350 रिक्शा चालकों व 800 लोगों से पूछताछ की है।
राजकीय रेलवे पुलिस के उप महानिरीक्षक अश्विन चौहाण ने अवकाश से लौटकर सोमवार को वडोदरा में वारदात स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने अब तक की गई जांच की समीक्षा की और जांच कार्य में तेजी लानेे के निर्देश दिए। अहमदाबाद शहर पुलिस की अपराध शाखा व वडोदरा शहर पुलिस की टीमें फिलहाल विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। वारदात के तीन साक्षियों के अब तक दर्ज किए गए बयान विरोधाभासी पाए गए हैं।

विशेष जांच दल का गठन

शहर के एक मैदान पर युवती से सामूहिक बलात्कार व ट्रेन में पीडि़ता का शव मिलने के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। सीआईडी क्राइम ब्रांच के महा निरीक्षक सुभाष त्रिवेदी के निर्देशन में वडोदरा रेलवे पुलिस की अधीक्षक परीक्षिता राठोड, वडोदरा शहर पुलिस की अपराध शाखा के उपायुक्त जयदीपसिंह जाडेजा को निगरानी अधिकारी, वडोदरा रेलवे के उपाधीक्षक बी.एस. यादव को जांच अधिकारी के साथ एसआईटी में वडोदरा रेलवे पुलिस के निरीक्षक एस.बी. जाडेजा, सूरत रेलवे पुलिस के निरीक्षक के.एम. चौधरी, वलसाड रेलवे पुलिस के उप निरीक्षक जे.बी. व्यास को शामिल किया गया है।

कांग्रेस नेता ने लगाए आरोप, जांच की मांग

पीडि़ता व मृत युवती के कार्यस्थल एक स्वयंसेवी संगठन (एनजीओ) के मुख्य संचालक पर कांगे्रस नेता नरेंद्र रावत ने कई आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि वर्ष 1991 में संगठन के मुख्य संचालक ने वडोदरा में कार्य शुरू किया था और अनेक लोगों से धन उगाही कर कई लोगों को स्वयंसेवक बनाया। इनके अलावा शहर के नामांकित व प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सदस्य बनाया गया। बाद में सरकार से वडोदरा के समीप सिंघरोट के समीप मही नदी के किनारे जमीन प्राप्त की और जंगल में मकान बनाया, वहां युवतियों को एकत्र कर अशोभनीय प्रवृत्ति की जाती थी। रावत ने संगठन और संचालकों के विरुद्ध जांच करने की मांग की है।