30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वडोदरा शहर का हरणी पहला ग्रीन पुलिस थाना बना

61 प्वाइंट के साथ सिल्वर रेटिंग मिली

2 min read
Google source verification
green police station

वडोदरा शहर का हरणी पहला ग्रीन पुलिस थाना बना

वडोदरा. शहर का हरणी पुलिस थाना देश का पहला ग्रीन पुलिस थाना बन गया है, इसे 61 प्वाइंट के साथ सिल्वर रेटिंग मिली है। दूसरे नंबर पर जयपुर में एक पुलिस थाना तैयार हो रहा है।
शहर पुलिस उपायुक्त (प्रशासन) मनीष सिंह के अनुसार शहर में जोन-2 के उपायुक्त रहते हुए उन्होंने हैदराबाद स्थित इंडियन ग्रीन बिल्डिंग कौंसिल से ग्रीन बिल्डिंग तैयार करने के लिए मार्गदर्शिका मंगवाई। हरणी पुलिस थाने में विद्युत संचय के लिए सोलर पैनल लगवाए गए। बाहर व भीतर एलईडी लाइट लगवाई गई। वेस्ट पानी को री-साइकिल करके बगीचे में छिडक़ाव करने की व्यवस्था है। जल संचय के लिए वाटर हार्वेस्टिंग की भी व्यवस्था है। मात्र एक लाख से कम खर्च में यह व्यवस्थाएं की गई हैं। कौंसिल की ओर से 78 में से 61 प्वाइंट देकर हरणी पुलिस थाने को सिल्वर रेटिंग दी गई है।
4500 साइटें ग्रीन बिल्डिंग घोषित
कौंसिल के डॉ. शिवराज ढाका के अनुसार हरणी पुलिस थाना देश का पहला सर्टीफाइड ग्रीन पुलिस थाना बन गया है। देश के विविध क्षेत्रों में अलग-अलग 4500 साइटों को रेटिंग के अनुसार ग्रीन बिल्डिंग घोषित किया गया है।
पुलिस थानों के लिए 5 मापदंड निर्धारित
कौंसिल की ओर से पुलिस थानों को ग्रीन बिल्डिंग घोषित करने के लिए 5 मापदंड निर्धारित किए गए हैं। इनमें थाने की साइट, वातावरण, जल संचय की व्यवस्था, विद्युत की बचत, इको-फ्रेंडली मटीरियल व इंडोर एनवायरमेंट क्वालिटी को मापदंड में शामिल किया गया है।

अविश्वास प्रस्ताव के कारण ‘प्रतिष्ठा’ जाने के डर से सरपंच पति ने की आत्महत्या
वडोदरा. जिले की वाघोडिया तहसील के रसुलगढ़ गांव की महिला सरपंच के पति ने ‘प्रतिष्ठा’ (आबरू) जाने के डर से विषाक्त सेवन कर सोमवार को आत्महत्या कर ली।
सूत्रों के अनुसार रसुलगढ़ गांव के परमार फलिया निवासी व गांव की सरपंच कोकिलाबेन के पति बलवंत नगीन रोहित (34 वर्ष) ने अपने खेत पर सोमवार को विषाक्त सेवन कर आत्महत्या की। गांव की सरपंच कोकिलाबेन के विरुद्ध ग्राम पंचायत के सदस्यों ने अविश्वास का प्रस्ताव पेश किया।
गांव में चर्चा है कि यह प्रस्ताव मंजूर होने पर पत्नी को सरपंच पद से इस्तीफा देने के कारण समाज में प्रतिष्ठा जाने के डर के चलते बलवंत ने विषाक्त सेवन किया। उसे वाघोडिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और वहां से वडोदरा के सयाजी अस्पताल लाया गया, यहां सयाजी अस्पताल में उसकी मौत हुई।

Story Loader