28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वडोदरा : गैस टैंकर से 1.73 करोड़ की शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

करजण के पास एलसीबी की कार्रवाई वडोदरा. जिला पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) की टीम ने करजण के पास गैस टैंकर से 1.73 करोड़ रुपए की शराब जब्त की। मौके से राजस्थान के बाडमेर जिले के ककराला गांव निवासी चालक फगलुराम जाट को गिरफ्तार किया गया।एलसीबी के पुलिस निरीक्षक के आर सिसोदिया के मार्गदर्शन […]

2 min read
Google source verification

करजण के पास एलसीबी की कार्रवाई

वडोदरा. जिला पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) की टीम ने करजण के पास गैस टैंकर से 1.73 करोड़ रुपए की शराब जब्त की। मौके से राजस्थान के बाडमेर जिले के ककराला गांव निवासी चालक फगलुराम जाट को गिरफ्तार किया गया।
एलसीबी के पुलिस निरीक्षक के आर सिसोदिया के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक एस जे राठवा के नेतृत्व में टीम करजण थाना इलाके में गश्त पर थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक टैंकर में शराब भरकर भरूच से मुंबई-दिल्ली हाइवे पर वडोदरा होकर अहमदाबाद की ओर ले जाई जा रही है।
टीम ने करजण थाना क्षेत्र में सांपा गांव की सीमा में मुंबई-दिल्ली हाइवे पर निगरानी शुरू की। इस दौरान सूचित टैंकर आने पर उसे घेरकर पकड़ा। हाइवे के किनारे टैंकर को खड़ा करवाया। उसमें मौजूद चालक से पूछताछ की गई।
चालक ने अपनी पहचान राजस्थान के बाडमेर जिले के ककराला गांव निवासी चालक फगलुराम जाट के रूप में बताई। टैंकर में भरे माल के बारे में पूछने पर उसने शराब भरी होने की जानकारी दी। तलाशी के दौरान टैंकर से अलग-अलग मार्का की शराब की पेटियां मिलीं।
बाहर निकालकर गिनती करने पर 1.73 करोड़ रुपए से अधिक की 1131 पेटियों मेें शराब की 20340 बोतल, 2 मोबाइल, 1 टैंकर, गैस का 1 सिलेंडर, ऑक्सीजन का 1 सिलेंडर, 4 हजार रुपए नकद सहित कुल 1.88 करोड़ रुपए से ज्यादा का माल जब्त किया गया।
चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। उसने बताया कि राजस्थान के बाडमेर जिले के सारला गांव निवासी रूगाराम जाखड़ ने शराब भरा वाहन गुजरात मेंं भेजने वाले राजस्थान के सीकर जिले के फतेपुर निवासी अनिल के मुनीम राजस्थान के मनीष से संपर्क कराया।
करीब एक सप्ताह पहले हरियाणा व राजस्थान के लोहारू की सीमा पर हाइवे का लोकेशन भेजा। लोकेशन वाली जगह से शराब भरा टैंकर लेकर गुजरात की ओर अहमदाबाद हाइवे का लोकेशन दिया। इसके बाद आगे जाने की बात कही। इस जानकारी के आधार पर शराब सप्लाई करने वाले के खिलाफ कार्रवाई कर करजण थाने में प्रोहिबिशन का मामला दर्ज कराया गया।