
वडोदरा रेलवे स्टेशन की बदलेगी सूरत
वडोदरा. वडोदरा रेलवे स्टेशन की 17.99 करोड़ रुपए की लागत से सूरत बदलेगी। प्रवेश और निकास द्वार को खूबसूरती मिलेगी। वडोदरा रेलवे स्टेशन पर सोमवार को स्टेशन के पुनर्विकास का भूमि पूजन किया गया।
गुजरात विधानसभा के स्पीकर राजेन्द्र त्रिवेदी ने सोमवार को वडोदरा रेलवे स्टेशन पर स्टेशन के पुनर्विकास का भूमि पूजन किया गया। वहीं नवनिर्मित लेडीज वेटिंग रूम का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर सांसद रंजनबेन भट्ट, विधायक जीतेन्द्र सुखडिया, मंडल रेल प्रबंधक देवेन्द्र कुमार व अन्य रेलकर्मी मौजूद थे।
वडोदरा मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना के अनुसार स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को यादगार बनाने लिए स्टेशन पुनर्विकास किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट में लगभग 17.99 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
ये सुविधा होंगी विकसित
स्टेशन पर प्रवेश एवं निकास द्वार का सौंदर्य किया जाएगा।
प्रवेश द्वार से कॉनकोर्स व नामित पार्किंग एरिया में जाने वाले रास्ते को यात्रियों के लिए कवर किया जाएगा
पैसेंजर सूचना के लिए इंफार्मेशन गैलरी की सुविधा
- दिव्यांग फ्रेंडली सुविधाएं
- कोनकोर्स व प्लेटफार्म के एरिए को सुन्दर बनाने के लिए ग्रेनाइट फ्लोरिंग व फॉल्स सिलिंग की जाएगी
वेटिंग हॉल रिनोवेशन व पैसेंजर सुविधाओं में भी बढ़ोतरी की जाएगी जैसे- वाटर पॉइंट, टॉयलेट आदि
- वेटिंग रूम के साथ एक्सक्लूसिव फ़ूड कोर्ट
- वड़ोदरा की प्रसिद्ध लोकल आर्ट व सेल्फी पॉइंट का डिस्प्ले किया जायेगा
गुजरात का पहला साइबर क्राइम पुलिस थाना प्रारंभ
अहमदाबाद. गुजरात में साइबर क्राइम का पहला पुलिस थाना बुधवार मध्य रात्रि से अहमदाबाद के शाहीबाग में डफनाला के निकट बंगलोज नंबर 15 में प्रारंभ होगा। इस थाने साइबर अपराधों की जांच होगी।
यह थाना अहमदाबाद शहर पुलिस आयुक्त के कार्यक्षेत्र में होगा। इस थाने में सूचना तकनीक अधिनियम, 2000 के अंतर्गत मामले दर्ज किए जाएंगे और उन मामलों की जांच होगी। उन साइबर क्राइम मामलों को अन्य यूनिटों में तब्दील कर दिए जाएंगे। गवाह और उनके साक्ष्यों की रिकार्डिंग सुरक्षित रखी जाएगी। मौखिक, इलेक्ट्रोनिक, डॉक्यूमेन्ट्री, मौका ए वारदात के साक्ष्य चाहे वे पीडि़तों के हों, सर्वर, कम्प्यूटर या ऑनलाइन हों उनको एकत्रित किया जाएगा। इन्टरनेट सेवा प्रदाता, मोबाइल सर्विस प्रदाता, बैंक, वित्तीय संस्थानों, पेमेन्ट गेटवे, ऑनलाइन कमर्शियल वेबसाइट, ई-मेल सर्विस प्रोवाइडर, सोशल मीडिया सर्विस प्रोवाइडर समेत अन्य स्रोतों से साक्ष्य और जानकारी भी एकत्रित की जाएगी। इसके अलावा लेटर रोगेटरी, लुक आउट सरकुर्लर, रेड कॉनर नोटिस भी इस थाने मेंं तैयार किए जाएंगे।
साइबर क्राइम थाने में एफआईआर बुक, गिरफ्तारी रोजनामचा,, मुद्दामाल रसीद, चार्ज शीट फॉर्म, क्राइम रजिस्टर और ई-गुजकोप डाटाबेज इत्यादि का रखरखाव करना होगा। साइबर क्राइम ब्रांच, अहमदाबाद सिटी के उपायुक्त के सुपरविजन में मामलों की जांच होगी।
Published on:
06 Nov 2018 08:46 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
