26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

70 साल के बुजुर्ग के लिए हर दिन वैलेंटाइन डे

लंबी बीमारी से जूझ रही पत्नी की देखरेख में निकलता है पूरा दिन

less than 1 minute read
Google source verification
70 साल के भाटिया के लिए हर दिन वैलेंटाइन डे

70 साल के भाटिया के लिए हर दिन वैलेंटाइन डे

शामलाजी. वर्ष में एक दिन वैलेंटाइन डे मनाते हुए अनेक लोगों को देखा जा सकता हैं लेकिन मोडासा में रहने वाले 70 वर्षीय जशु भाटिया के लिए हर दिन वैलेंटाइन डे है। दरअसल उनकी पत्नी जयबेन लंबी बीमारी के कारण बेड पर हैं। पत्नी की देखरेख में उनका पूरा दिन निकल जाता है। घर में यह बुजुर्ग दंपत्ति अकेला रहता है।

मोडासा स्थित सहकारी बैंक से वर्ष 2010 में सेवानिवृत हुए जशु और उनकी पत्नी मोडासा में ही रह रहे हैं। इस दंपत्ति के पुत्री और पुत्र विदेश में स्थायी हो गए हैं। जशु की पत्नी पिछले 10 वर्षों से लंबी बीमारी से पीडि़त है जिससे वह पलंग पर ही रहती है। जयबेन खुद दैनिक क्रियाओं को भी नहीं कर पाती है। इस कारण पत्नी की देखरेख की जिम्मेदारी जशु पर है।सुबह जल्दी उठकर पत्नी के लिए चाय नास्ता, खाना बनाना, समय-समय पर दवाई देना, घर की देखरेख समेत सभी जिम्मेदारी जशुभाई भली-भांति निभा रहे हैं। जशुभाई अपनी पत्नी की सेवा में दिन-रात छाया की तरह रहते हैं। उनके लिए वैलेंटाइन डे एक दिन का नहीं बल्कि हर दिन वैलेंटाइन डे है। यही सच्चे प्रेम की पहचान भी है।