
वाहन मालिकों को रूबरू में दी जाएगी आरसी बुक
अहमदाबाद. जिन वाहन मालिकों को अब तक रजिस्ट्रेशन सर्टीफिकेट (आरसी) बुक नहीं मिली है उन वाहन चालकों को आरसी बुक मुहैया कराने को परिवहन विभाग ने एक और मौका दिया है। इसके लिए 2६ मई, शनिवार को राज्यभर के आरटीओ में विशेष कैम्प होगा, जहां आवश्यक कागजात पेशकर रूबरू में आरसी बुक हासिल की जा सकेगी। ये आरसी बुक सुबह दस से शाम चार बजे तक वाहन मालिकों को मिलेंगी।
वाहन चालक और मालिकों के लिए आरसी बुक एक अहम दस्तावेज है। यह आरसी बुक भारतीय डाक के आउससोर्स के जरिए वाहन मालिकों के उनके घर भेजी जाती है, लेकिन कई बार पता, पिनकोड सही नहीं होने या घर बंद होने समेत कई कारणों से आरसी बुक उनको नहीं मिल पाती। इसके चलते यह आरसी बुक वापस आ जाती है।
राज्यभर में एक लाख से ज्यादा आरसी बुक वापस आई हैं, जो वाहन चालकों को मुहैया कराने के लिए 26 मई को विशेष कैम्प लगाया जाएगा। सबसे ज्यादा अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट और सूरत में आरसी बुक वापस आई है। वाहन मालिकों को रूबरू में आरसी बुक मुहैया कराने के लिए परिवहन विभाग ने विशेष अभियान चलाया है। जिन वाहन मालिकों की आरसी बुक रिटर्न हुई हैं वे आरसी बुक लेने जाने से पहले परिवहन विभाग की वेबसाइट देख लें और आरटीओ की जानकारी हासिल कर आवश्यक दस्तावेज पेशकर आरसी बुक प्राप्त कर सकते हैं।
उधर, अहमदाबाद में सुभाषब्रिज स्थित आरटीओ में भी सुबह 10 से ६ बजे तक आरसी बुक वितरित की जाएगी। आरटीओ-सुभाषब्रिज के फेसबुक पेज पर वाहन मालिकों की लिस्ट अफलोड की गई है। आरटीओ-अहमदाबाद एस.पी. मुनिया के मुताबिक वाहन मालिकों के लिए यह विशेष कैम्प हैं। वे पहचान पत्र पेशकर स्मार्ट आरसी बुक प्राप्त कर सकते हैं। आरसी बुक देने के लिए अलग-अलग काउंटर लगाए गए थे, जहां वाहन मालिकों को उनके पहचान पत्र और जरूरी कार्रवाई के बाद आरसी बुक रूबरू में ही मुहैया कराई गई। हालांकि आरटीओ अधिकारियों को जो उम्मीद थी उतने वाहन मालिक आरसी बुक लेने नहीं आए। हालांकि अधिकारियों ने आरटीओ सुभाषब्रिज, अहमदाबाद के फेसबुक पेज पर भी आरसी बुक की सूचि की अपलोड की थी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बन सके।
Published on:
25 May 2018 10:07 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
