अहमदाबाद. महानगरपालिका संचालित सरदार वल्लभभाई पटेल (एसवीपी) अस्पताल में एक बार फिर सिक्योरिटी गार्ड और मरीज के परिजनों के बीच विवाद सामने आया है। एक महिला ने सिक्योरिटी गार्ड पर अपशब्द बोलने का आरोप लगाया है। मरीज की परिजन महिला का कहना है कि अस्पताल का नियम समझाते हुए मरीज से गंभीर स्थिति में भी नहीं मिलने दिया गया। एसवीपी अस्पताल में प्रवेश करने वाली महिला के अनुसार उनके पिता को हार्ट अटैक आने के कारण एसवीपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। शनिवार रात को उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण यह महिला उनसे मिलने के लिए अस्पताल गई थी। आरोप है कि उस दौरान सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया। किसी ने वीडियो भी बनाकर वायरल किया था।