19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात में नई पहल: ट्रैफिक ई-चालान के लिए वर्चुअल ट्रैफिक कोर्ट का आगाज

Virtual traffic court, launched, Gujarat, Ahmedabad

2 min read
Google source verification
गुजरात में नई पहल: ट्रैफिक ई-चालान के लिए वर्चुअल ट्रैफिक कोर्ट का आगाज

गुजरात में नई पहल: ट्रैफिक ई-चालान के लिए वर्चुअल ट्रैफिक कोर्ट का आगाज

Virtual traffic court launched in Gujarat

ट्रैफिक ई-चालान के लिए अहमदाबाद के मेट्रोपोलिटन कोर्ट में बुधवार को गुजरात के पहले वर्चुअल ट्रैफिक कोर्ट का आगाज किया गया। इससे ट्रैफिक से जुड़े अपराध से जु़ड़े लोगों को कोर्ट में उपस्थित नहीं होना होगा और वे ई-चालान की राशि ऑनलाइन भर सकेंगे। गुजरात उच्च न्यायालय की ओर से इसका शुभारंभ किया गया। इसका उद्देश्य वादियों को कोर्ट में आने से मुक्ति मिलेगी और वे सारी कार्रवाई ऑनलाइन कर सकेंगे। गुजरात उच्च न्यायालय के प्रभारी मुख्य न्यायाधीश ए जे देसाई व आईटी कमिटी के न्यायाधीशगण की मंजूरी व मार्गदर्शन के साथ इसे शहर के अहमदाबाद स्थित मेट्रोपोलिटन कोर्ट नं. 16 में आरंभ किया गया। इसे ट्रैफिक पुलिस चालान और आरटीओ चालान के साथ मिलकर एक राष्ट्र एक चालान प्रोजेक्ट के सफल संकलन के तहत लागू किया गया। सुप्रीम कोर्ट की ई कमिटी के मार्गदर्शन में ई-कोर्ट प्रोजेक्ट के तहत इसका अमल किया गया है। इसमें पुणे की एनआईसी टीम की भी मदद ली गई है।

सभी कार्रवाई ऑनलाइन

वर्चुअल ट्रैफिक कोर्ट को वादियों को कोर्ट में उपस्थित नहीं होने की जरूरत के उद्देश्य से गठित किया गया है। वर्चुअल कोर्ट सिस्टम के तहत कोर्ट उपयोगकर्ताओं और वाहन चालकों को सभी कार्रवाई ऑनलाइन करनी होती है।यदि एक ई चालान दंड की राशि को 90 दिनों के भीतर नहीं भरा जाता है तो ई-चालान ऑटोमेटिक रूप से वर्चुअल ट्रैफिक कोर्ट के सर्वर पर चला जाएगा। वर्चुअल ट्रैफिक कोर्ट के मामले को सुनेगा और कार्रवाई के तहत नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद वाहन चालक को मोबाइल फोन पर एसएमएस के रूप में नोटिस भेजा जाएगा। इसके बाद वाहन चालक ऑनलाइन पेमेंट के मार्फत वर्चुअल कोर्ट को दंड की राशि जमा करा सकेंगे। इसमें क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई का उपयोग कर दंड की रकम भर सकेंगे। यदि कोई व्यक्ति अपने केस का बचाव कर केस लड़ने का इच्छुक हो तो वह नियमित कोर्ट में अपना केस लड़ सकता है।

पहले ही दिन रखे गए 9044 केस

पहले ही दिन वर्चुअल ट्रैफिक कोर्ट में ट्रैफिक विभाग से 9044 केस ट्रांसफर किए गए। ई ट्रैफिक कोर्ट की धारा 355 के तहत कार्रवाई शुरु की गई।

वर्चुअल कोर्ट की लिंक https://vcourts.gov.in/virtualcourt है। गुजरात हाईकोर्ट की वेबसाइट पर यूजर हेल्प डॉक्यूमेंटेशन उपलब्o है।