30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat Doctor in Paris पेरिस में पीएम मोदी का नाम लेने पर मिला वीवीआईपी सुविधा वाला इलाज

डॉक्टर ने सुनाई आपबीती

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat Doctor in Paris पेरिस में पीएम मोदी का नाम लेने पर मिला वीवीआईपी सुविधा वाला इलाज

Gujarat Doctor in Paris पेरिस में पीएम मोदी का नाम लेने पर मिला वीवीआईपी सुविधा वाला इलाज

वडोदरा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दुनिया में प्रभाव की वजह से वडोदरा के एक चिकित्सक डॉ अनिल गोयल को न सिर्फ वीवीआईपी ट्रीटमेंट की सुविधा मिली, उनका 60 लाख रुपए का खर्च भी माफ कर दिया गया। वडोदरा के रेसकोर्स क्षेत्र में रहने वाले और रावपुरा अस्पताल के संचालक डॉ अनिल गोयल ने पेरिस से लौटकर बताया कि उनका पुत्र अमेरिका में व्यापारी है।


वे और उनकी पत्नी अगस्त में वडोदरा से यूरोप घूमने गए थे। वे पहले लंदन में पांच दिन तक रुके, बाद में फ्रांस की राजधानी पेरिस गए। वहां अमेरिका से उनके पुत्र और पुत्री भी साथ आए थे। वे सभी 12 अगस्त को पेरिस के एक रेस्टोरेंट में बैठे थे, इसी बीच उनके सीने में दर्द होने लगा। हालत बिगडऩे पर तुरंत ही एम्बुलेंस बुलाई गई। बाद में एक कार्डियाक एम्बुलेंस भी पहुंची। एक चिकित्सक ने उन्हें तत्काल दो इंजेक्शन लगाए। इसकी कीमत 50 हजार रुपए से एक लाख रुपए थी। चिकित्सक ने उनका नाम और पते की जानकारी मांगी।


उन्होंने बताया कि वे चिकित्सक हैं, और भारतीय हैं। इस पर पूछा कि आप मुंबई के हैं या दिल्ली के हैं, उन्होंने बताया कि वे गुजरात के हैं। लेकिन, एम्बुलेंस का चिकित्सक यह समझ नहीं सका। उन्होंने कहा कि वे मोदी के गुजरात से हैं। उस चिकित्सक ने तुरंत ही एक अस्पताल में फोन कर फ्रेंच भाषा में बात की। इसमें उसने कहा कि इंडियन... डॉक्टर.. और मोदी, मोदी 8 से 10 बार बोला। इसके बाद उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। वहां वीवीआईपी सुविधा के समान तुरंत उनका इलाज किया गया। बेहतर इलाज से उनकी जान बच गई।

Story Loader