26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Wagh bakri tea: अहमदाबाद से दुखद खबर !! वाघ बकरी के निदेशक पराग देसाई का 49 वर्ष की आयु में निधन

Wagh bakri tea: आवरा कुत्तों (Street dog attack) के हमले के कारण वे दुर्घटना का शिकार हो गए। इससे उनके सिर में गंभीर चोट आई, जिससे उन्हें ब्रेन हेमरेज (Brain hemorrhage) हो गया था। घटना तब की है जब वह अपने आवास के पास इस्कॉन अंबली रोड पर सुबह की सैर पर निकले थे।

less than 1 minute read
Google source verification
वाघ बकरी के निदेशक पराग देसाई का 49 वर्ष की आयु में निधन

Wagh bakri tea: अहमदाबाद से दुखद खबर !! वाघ बकरी के निदेशक पराग देसाई का 49 वर्ष की आयु में निधन

Wagh bakri tea: गुजरात टी प्रोसेसर्स एंड पैकर्स लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई(Parag Desai) का रविवार शाम 49 वर्ष की आयु में अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। गुजरात टी प्रोसेसर्स एंड पैकर्स लिमिटेड अपने प्रतिष्ठित चाय ब्रांड - वाघ बकरी चाय के लिए सबसे लोकप्रिय है। यह गुजरात की कंपनी है।

15 अक्टूबर को हुए थे दुर्घटनाग्रस्त

दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण देसाई (Parag Desai) का निधन हो गया। उनके परिवार में पत्नी विदिशा और बेटी परीशा हैं। 15 अक्टूबर को देसाई दुर्घटना का शिकार हो गए जब वह अपने आवास के पास इस्कॉन अंबली रोड के पास सुबह की सैर पर थे। इसी दौरान कुछ आवारा कुत्तों से बचने के लिए देसाई भागे और गिर पड़े।

इसके बाद उनके सिर में गंभीर चोट लगी, जिससे ब्रेन हेमरेज (Brain hemorrhage) हो गया। फिर उन्हें अहमदाबाद के निजी जाइडस अस्पताल (Zydus hospital) में ले जाया गया। वहीं उनका इलाज जारी था। परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक, तुरंत एक सर्जरी की गई और निधन से पहले देसाई को सात दिनों के लिए वेंटिलेटर पर रखा गया था। कई स्वास्थ्य जटिलताओं के कारण रविवार शाम को देसाई की जान चली गई।

पराग देसाई एक उद्योगपति थे। उनके पास बिजनेस का काफी अनुभव था। वह कंपनी का सेल्स, मार्केटिंग और एक्सपोर्ट्स विभाग देख रहे थे। पराग देसाई ने यूएस की लॉन्ग आईलैंड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया था।

कंपनी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस दुखद खबर की जानकारी दी- बेहद दुख के साथ, हम अपने प्रिय पराग देसाई के दुखद निधन की सूचना देते हुए खेद व्यक्त कर रहे हैं। पराग देसाई परिवार की चौथी पीढ़ी के सदस्य थे, जो कंपनी के कारोबार को संभालते थे। वाघ बकरी चाय ग्रुप की स्थापना नरंदास देसाई ने 1892 में की थी।