30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब पार्टी रोकने को सौ जगहों पर नाकाबंदी

शराबबंदी के नए कड़े कानून के क्रियान्वयन को कमर कसते हुए शहर पुलिस ने न्यू ईयर पर शराब पार्टी रोकने के लिए चार स्तरीय नाकाबंदी व्यवस्था सुनिश्चित की

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shankar Sharma

Dec 27, 2016

Ahmedabad news

Ahmedabad news

अहमदाबाद
.शराबबंदी के नए कड़े कानून के क्रियान्वयन को कमर कसते हुए शहर पुलिस ने न्यू ईयर पर शराब पार्टी रोकने के लिए चार स्तरीय नाकाबंदी व्यवस्था सुनिश्चित की है।


सेक्टर एक के जेसीपी पीयुष पटेल ने बताया कि न्यू ईयर से पहले ही एसपी रिंगरोड, सरखेज-गांधीनगर हाईवे और अंदरूनी चोर रास्तों पर पीएसआई की अगुवाई में सात पुलिकर्मी व तीन महिला पुलिसकर्मी ब्रेथ एनलाइजर के साथ तैनात कर दिए गए हैं।

सीसीटीवी कैमरों के जरिए शहरभर की गतिविधि पर नजर रखने के साथ नियमों को तोडऩे वालों पर कार्रवाई के लिए पीसीआर वैन, हॉक स्क्वॉड, क्राइम ब्रांच, एसओजी की टीमें तैनात रहेंगीं। एसजी हाईवे व सीजी रोड पर नए साल के जश्न को मनाने उमडऩे वाले लोगों को मद्देनजर रखते हुए युवतियों से छेड़छाड़ को रोकने के लिए एन्टी रोमियो स्क्वॉड की तैनाती की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस की ओर से भी चुनिंदा 11 स्थलों पर विशेष नाकाबंदी की जाएगी। यहां भी ब्रेथ एनलाइजर के साथ टीमें तैनात रहेंगीं। पार्टी प्लॉट, होटल संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं ।

यूनिवर्सिटी, कॉलेज पत्र लिखेगी पुलिस
शराबबंदी के कड़े कानून के प्रावधानों युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से पुुलिस शहर के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, प्राचार्यों और छात्रालयों के रेक्टर्स को पत्र लिखेगी।


बुटलेगरों पर भी कार्रवाई
शराबबंदी के कड़े कानून के अमल के लिए शहर पुलिस की ओर से शराब की बिक्री करने वाले व हेराफेरी करने वाले एक हजार बुटलेगरों को चिन्हित कर उन्हें सूचीबद्ध किया है।