Ahmedabad. भाजपा की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के कथित विवादास्पद बयान के विरोध में रविवार को अहमदाबाद के जुहापुरा इलाके में प्रदर्शन किया गया। बड़ी संख्या में लोग और महिलाएं सडक़ों पर उतर आईं। सूचना मिलते ही जोन सात के पुलिस उपायुक्त बी यू जाड़ेजा सरखेज और वेजलपुर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझा बुझाकर घर भेजा। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए फर्जी मैसेज के चलते लोग यहां इक_ा हो गए थे। किसी ने मैसेज किया था कि जुहापुरा भारत पान पार्लर से जवानपुरा चार रास्ते तक एक रैली निकाली जानी है, जिससे इस रैली में शामिल होने के लिए दोपहर को लोग इक_ा हुए थे। उन्हें बताया कि मैसेज फर्जी है। रैली की या प्रदर्शन की किसी को कोई मंजूरी नहीं है। ऐसे में लोग घर जाएं। लोग ऐसे फर्जी वायरल मैसेज पर ध्यान ना दें। इलाके में शांति है।