Women violence: शहर में एक महिला की पिटाई का वीडियो बुधवार को वायरल (Video viral) हो गया। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगों का गुस्सा फूट रहा है।
Women violence: अहमदाबाद के पॉश इलाके सिंधु भवन रोड पर एक स्पा मैनेजर ने महिला बिजनेस पार्टनर को बेरहमी से पीटा। उस समय एक आदमी और एक सुरक्षा गार्ड भी वहां मौजूद थे। हालांकि दोनों आंखें मूंद लेते हैं और युवक महिला की पिटाई करता है और उसके कपड़े फाड़ देता है। महिला की पिटाई का वीडियो बुधवार को वायरल हो गया। सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) में साफ देखा जा सकता है कि युवती को कभी बाल पकड़कर, कभी गिराकर पीटा जा रहा है। मोहसिन नाम के हाईफाई गैलेक्सी स्पा मैनेजर ने महिला की पिटाई की। यह स्पा सिंधुभान रोड पर टाइम्स स्क्वायर बिल्डिंग में स्थित है। मोहसिन और पीड़िता ने पार्टनरशिप में एक लेडीज सैलून खोला।
पीड़ित महिला के बयान के अनुसार स्पा में चार-पाँच हजार का नुकसान हो गया था। जिसके लिए उसकी एक लड़की से लड़ाई हुई थी। तो इसपर मोहसिन बहुत गुस्से में आ गया और बोला कि तुम उससे क्यों लड़ रही हो? जिसके बाद आरोपी ने सीधे मारना (Women violence in public) शुरू कर दिया और इसे लेकर दोनों के बीच झड़प हो गई।
वायरल वीडियो(Viral video) को देखने के बाद मैनेजर की दबंगई के खिलाफ बोदकदेव पुलिस सर्तक हो गई। महिला एफआईआर दर्ज नहीं कराना चाहती थी। लोगों और पुलिस ने समझाया कि आज आपके साथ जो हुआ है वह दूसरों के साथ भी हो सकता है। सभी ने पीड़िता का समर्थन किया जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच जारी है।
पीड़ित महिला ने कहा कि उसे अच्छा लग रहा है कि भले ही वह उत्तर पूर्व से हैं फिर भी लोग समर्थन कर रहे हैं। जिसके लिए उसने सभी को धन्यवाद दिया।
Women violence in public by spa manager captured in CCTV, (Video viral)