21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad : वर्ल्ड कप फाइनल के दिन 1 लाख से ज्यादा ने किया मेट्रो मेें सफर, एयरपोर्ट पर भी नया रेकॉर्ड

अहमदाबाद शहर में रविवार को खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप क्रिकेट के फाइनल मुकाबले के दिन मेट्रो ट्रेन में सफर करने वालों की संख्या 106959 तक पहुंच गई। इस दौरान 23.38 लाख रुपए की आय हुई।

2 min read
Google source verification
Ahmedabad : वर्ल्ड कप फाइनल के दिन 1 लाख से ज्यादा ने किया मेट्रो मेें सफर, एयरपोर्ट पर भी नया रेकॉर्ड

Ahmedabad : वर्ल्ड कप फाइनल के दिन 1 लाख से ज्यादा ने किया मेट्रो मेें सफर, एयरपोर्ट पर भी नया रेकॉर्ड

अहमदाबाद शहर में रविवार को खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप क्रिकेट के फाइनल मुकाबले के दिन मेट्रो ट्रेन में सफर करने वालों की संख्या 106959 तक पहुंच गई। इस दौरान 23.38 लाख रुपए की आय हुई। इससे पूर्व 10 नवम्बर को मेट्रो ट्रेन में 66488 यात्रियों ने सफर किया और नौ लाख रुपए से अधिक आवक हुई। चार नवम्बर को 1 लाख 1 हजार 996 यात्रियों ने सफर किया था। इसके चलते 16.56 लाख से ज्यादा की आय हुई। 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले के दिन मेट्रो ट्रेन में सफर करने वालों की संख्या सबसे ज्यादा रही। यह संख्या 1 लाख 12 हजार 594 तक पहुंची थी। तब मेट्रो को 20 लाख से ज्यादा की आवक हुई थी। विश्वकप के उद्घाटन मैच में गत 5 अक्टूबर के दिन 93,742 यात्रियों ने मेट्रो में सफर किया। इससे 13.73 लाख से ज्यादा की आय हुई थी।

करीब 41 हजार यात्री अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आए

आईसीसी विश्व कप वनडे टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के दिन रविवार को शहर के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय (एसवीपीआई) हवाई अड्डे पर एक ही दिन में 40801 यात्रियों का आवागमन हुआ। एक दिन में इतनी संख्या में हवाई यात्रियों का यह नया रिकॉर्ड बन गया। माइक्रो प्लानिंग और पूर्व योजना के चलते एयरपोर्ट पर अब तक सबसे अधिक फ्लाइट मूवमेंट का भी रिकॉर्ड बन गया।

शहर के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को खेले गए वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के चलते एयरपोर्ट पर 260 से अधिक शेड्यूल्ड समेत 359 एयर ट्रैफिक मूवमेंट (एटीएम) का रिकॉर्ड बना। एसवीपीआई हवाई अड्डे पर आए यात्रियों में 33642 घरेलू और 7159 अंतरराष्ट्रीय थे। बताया गया है कि भारतीय वायु सेना के एयर शो के कारण 45 मिनट तक एयर स्पेस बंद रखा गया था। इसके बाद 23 घंटे में फ्लाइट और यात्रियों का यह माइल स्टोन हासिल किया गया था।इससे पूर्व 2 नवम्बर को एसवीपीआई एयरपोर्ट पर यात्रियों का आवागमन सबसे अधिक रहा था। इस दौरान एयरपोर्ट पर 273 फ्लाइट मूवमेंट के साथ 38243 यात्रियों ने आवाजाही की थी। इसी वर्ष 19 फरवरी के दिन 268 फ्लाइट मूवमेंट के साथ 37793 यात्रियों ने सफर किया था।