
XE Variant: देश में कोरोना के एक्स ई वैरिएंट का पहला मामला गुजरात में
अहमदाबाद . देश में कोरोना के नए एक्स ई वैंरिएंट (XE Variant) का पहला मामला गुजरात (Gujarat) में सामने आया है। गुजरात के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मुुंबई से फ्लाइट के मार्फत वडोदरा आए 67 वर्षीय बुजुर्ग में यह पाया गया है। आईसीएमआर की गाइडलाइन के तहत सैंपल को जिनोम सिक्वेंसिग के लिए भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। फिलहाल मरीज की हालत पूरी तरह स्थिर है।
बताया जाता है कि गुजरात बायोटेक्नोलोजी रिसर्च सेन्टर (जीबीआरसी) को 12 दिन पहले इस मरीज में एक्स ई वैरिएंट का पता चला था। हालांकि द इंडियन सार्स-सीओवी-2 जिनोमिक्स कंसोर्टियम (आईएनएनएसीओजी) की दिशानिर्देश के तहत इसे सुनिश्चित करने के लिए इसके सैंपल को कोलकाता के कल्याणी स्थित डीबीटी-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जिनोमिक्स भेजा गया था। वहां से इस मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने की पुष्टि हुई। इस तरह गुजरात में कोरोना के एक्स ई वैरिएंट का पहला मामला दर्ज हुआ है।
12 मार्च को पाया गया था कोरोना पॉजिटिव
बताया जाता है कि यह व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ मुंबई से वडोदरा आया था। बुजुर्ग व्यक्ति गत 12 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद इसके सैंपल को जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था। यह व्यक्ति मूलत: मुंबई का है। वह वडोदरा से मुंबई लौट चुका है। इस मरीज के स्वास्थ्य जांच के संबंध में अन्य रिपोर्ट में मरीज के कॉमॉर्बिड होने की बात कही जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मरीज के साथ टेलिफोनिक संवाद कर स्वास्थ्य की स्थिति पूछने पर पता चला है कि मरीज की हालत फिलहाल पूरी तरह तरह से स्थिर है।
वडोदरा के स्थानीय इलाके में कोरोना गाइडलाइड के तहत कार्रवाई
मरीज के संपर्क में आने वाले तीन लोगों के कोरोना टेस्टिंग किए जाने के बाद तीन रिपोर्ट नेगेटिव आई है। फिलहाल यह यह मरीज मुंबई में है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सतर्कता के तहत वडोदरा के स्थानीय विस्तार में स्थानीय इलाके में कोविड गाइडलाइन के अनुसार नियत कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
09 Apr 2022 09:23 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
