20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

द्वारका में चार घंटे में पांच इंच बरसा पानी, जगह-जगह जल भराव

कल्याणपुर में 4, भाणवड़ में डेढ़ और खंभालिया में एक इंच बरसात जामनगर. देवभूमि द्वारका जिले में शनिवार सुबह से लगातार मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। शनिवार सुबह चार घंटे में द्वारका नगरी में पांच इंच बारिश होने से जगह-जगह जलभराव के कारण चालक परेशान हुए। कल्याणपुर में 4 इंच, भाणवड़ में डेढ़ और खंभालिया […]

2 min read
Google source verification

द्वारका

कल्याणपुर में 4, भाणवड़ में डेढ़ और खंभालिया में एक इंच बरसात

जामनगर. देवभूमि द्वारका जिले में शनिवार सुबह से लगातार मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। शनिवार सुबह चार घंटे में द्वारका नगरी में पांच इंच बारिश होने से जगह-जगह जलभराव के कारण चालक परेशान हुए। कल्याणपुर में 4 इंच, भाणवड़ में डेढ़ और खंभालिया में एक इंच बरसात हुई।
तीर्थ यात्राधाम द्वारका में शनिवार सुबह से ही आसमान में घने काले बादल छा गए। इसके साथ ही कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई। करीब चार घंटे में पांच इंच पानी गिरा। भारी बारिश के बावजूद सुबह मंगला आरती के लिए कई श्रद्धालु भगवान द्वारकाधीश के जगत मंदिर पहुंचे। कुछ स्थानीय लोग भी दर्शन के लिए पहुंचे।

जगत मंदिर की सीढियों से बहने लगा पानी

बारिश का पानी जगत मंदिर की सीढियों से बहने लगा। बारिश का अभिवादन कर ठाकोरजी के चरणों में माथा टेका।

ध्वजा को आधे ध्वज दंड पर चढ़ाया

तेज बारिश में भी अबोटी ब्राह्मणों ने भगवान द्वारकाधीश के जगत मंदिर के शिखर पर ध्वजा को आधे ध्वज दंड पर चढ़ाया। द्वारका के भद्रकाली चौक और इस्कॉन गेट समेत शहर के कई इलाकों में पानी भर गया। जबकि समुद्र किनारे तेज हवाओं के कारण ऊंची लहरें उठीं। द्वारका के आसपास के इलाकों में भी अच्छी बारिश हुई। इस कारण चेकडैम में पानी आने से गांवों में कई ग्रामीण सड़कें बंद होने की आशंका जताई गई।
देवभूमि द्वारका जिले की कल्याणपुर तहसील में भी शनिवार को चार इंच बरसात हुई, जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए। भाणवड़ तहसील में डेढ़ इंच और खंभालिया तहसील में एक इंच बारिश हुई।

आजी-3 डैम खतरनाक स्तर पर, निचले इलाकों को किया सतर्क

राजकोट जिले की आजी-3 सिंचाई योजना के ऊपरी क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण आजी-3 डैम 70 फीसदी से अधिक भर गया। डैम के पूरी तरह भरने पर नियमित जलस्तर बनाए रखने के लिए कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है। इसलिए डैम के निचले इलाके में स्थित पडधरी तहसील के खजूरडी, थोरियाला, खीजडी, मोटा टंकारा, खाखरा गांवों के लोगों को सतर्क किया गया। वहीं, जामनगर जिले की जोडिया तहसील के बोडका, जसापर, जीरागढ, मेघपर, पीठड, रसनाल, टिंबडी, ध्रोल तहसील के मोडपर, धरमपुर, सागडिया, साधाधुना और देडकदड गांवों के लोगों को नदी के किनारे आवाजाही न करने और सतर्क रहने की सलाह दी गई।