20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

भावनगर जिले के महुवा में सास-ससुर की हत्या

आरोपी दामाद हिरासत में राजकोट. भावनगर जिले के महुवा शहर के खारा झापा इलाके में दामाद ने सास-ससुर की हत्या कर दी। पुलिस ने फरार हुए आरोपी दामाद को हिरासत में ले लिया।जानकारी के अनुसार, भावनगर जिले के महुवा शहर के खारा झापा इलाके निवासी रमेश डोलासिया (45) और पत्नी भारती (40) अपने घर पर […]

आरोपी दामाद हिरासत में

राजकोट. भावनगर जिले के महुवा शहर के खारा झापा इलाके में दामाद ने सास-ससुर की हत्या कर दी। पुलिस ने फरार हुए आरोपी दामाद को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार, भावनगर जिले के महुवा शहर के खारा झापा इलाके निवासी रमेश डोलासिया (45) और पत्नी भारती (40) अपने घर पर थे। उसी समय उनका दामाद अजय भील (30) वहां पहुंचा। अजय ने पत्नी के साथ घरेलू विवाद को लेकर सास-ससुर से बहस शुरू की।
इस दौरान अजय भड़क गया और दंपत्ति के कुछ समझने से पहले ही उसने चाकू से उन पर जानलेवा हमला कर दिया। उसने दंपत्ति के पेट पर तेज धार वाले चाकू से कई वार किए, जिससे दोनों लहूलुहान होकर घर में गिर पड़े और उनकी मौत हो गई।
दोहरी हत्या के बाद आरोपी दामाद अजय भील फरार हो गया। पड़ोसियों को हत्या की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस का काफिला मौके पर पहुंचा। प्रारंभिक जांच के अनुसार, अजय और पत्नी के बीच झगड़ा होता था। उनके तीन बच्चे थे।
अजय की पत्नी ने बच्चों को छोड़कर दूसरी शादी कर ली थी। इस कारण अजय ने गुस्से में सास-ससुर की हत्या कर दी। महुवा पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर फरार हुए आरोपी दामाद को हिरासत में ले लिया।

पत्नी के साथ झगड़े की बात कबूली

पुलिस ने आरोपी को पुलिस स्टेशन ले जाने के बाद मृतकों के शवों को अस्पताल पहुंचाया। आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ झगड़े के कारण सास-ससुर की हत्या करने की बात कबूल की। पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।