12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आबाद होगी माकड़वाली गौड़ फल-सब्जी मंडी 103 दुकानों का हुआ आवंटन

किसानों-व्यापारियों को मिलेगा नया बाजार सुभाष नगर मुख्य मंडी पर कम होगा दबाव

2 min read
Google source verification
Fruit-vegetable market

फल-सब्जी मण्डी की दुकान

अजमेर. माकड़वाली रोड स्थित उजाड़ पड़ी गौड़ फल व सब्जी मंडी Makarwali Gaur fruit-vegetable market के दिन जल्द ही फिरेंगे। चार साल बाद इस मंडी को विकसित करन के लिए मंडी समिति ने तैयारी पूरी कर ली है। हाल ही जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मंडी के 103 भूखंडो का आवंटन shops allottedकिया गया है। 35 दुकाने रिजर्व कोटे की हैं। आवंटी यहां दुुकाने विकसित करेंगे। किसानों के लिए पहले ही प्लेटफार्म बनाया जा चुका है। जल्द ही यहां टूटफूट की भी मरम्मत की जाएगी। दीवारों को ऊंचा किया जाएगा। नए शौचालय भी बनाए जाएंगे।

चार साल से पड़ी थी उजाड

ग़ौड़ मंडी का निर्माण वर्ष 2015-16 में करीब 2 करोड़ रूपए खर्च कर किया गया था लेकिन न इसका उद्घाटन ही हुआ और नहीं संचालन शुरु हो सका। इसमंडी को बनाने का उद्देश्य मुख्य मंडी से दबाव कम करना तथा किसानों तथा व्यापारियों के नया विकल्प उपलब्ध करवाना है। वर्तमान में मंडी की हालत खस्ता है। चारों ओर झाड़ झंकाड़ उगे हुए हैं। दरवाजे टूटे हुए है। शौचालय बदहाल हैं। बिना उपयोग ही इसके रखरखाव पर सालाना लाखों रुपए सुरक्षा के नाम पर खर्च हो रहे हैं।

ताकि पटेल मैदान में नहीं खोलनी पड़े सब्जी मंडी

कोरोना महामारी के दौरान पिछले साल मुख्य फल सब्जी मंडी में भीड़ कम करने के लिए पटेल मैदान में अस्थाई सब्जी मंडी खोलनी पड़ी थी। क्योंकि सुभाष नगर फल सब्जी मंडी के अंदर व सड़क पर जाम के हालात बन रहे थे इससे कोरोना फैलने का खतरा बढ़ गया था। माकड़वाली में गौड़ मंडी विकसित होने से आधे शहर को सब्जी मंडी के रूप में नया विकल्प मिलेगा।

किसान-व्यापारी होंगे लाभान्वित

वैशाली नगर, पंचशील, अन्य कॉलोनियों, माकड़वाली तथा आसपास के गांव के लोगों सहित आधो शहर को वर्तमान में सब्जीमंडी के लिए ब्यावर रोड पर जाना पड़ता है। फल सब्जी मंडी एक ही है। एलीवेटेड रोड के कारण पहले ही सड़को पर जाम की हालात हैं। लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है धन व समय दोनो ही अधिक लगता है। नई मंडी से आम उपभोक्ताओं के फायदा होगा। आधे शहर को सस्ती सब्जी मिलेगी। पुष्कर, किशनगढ़, नागौर के कुछ क्षेत्रों के किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए सुभाष नगर मंडी नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें अपने नजदीक की व्यावसाय के लिए नया ठिकाना मिलेगा। आढ़तियों को नया ठिकाना मिलेगा।

read more: पटवारी हड़ताल से 4800 पटवार हल्कों में गिरदावरी अटकी