अजमेर

Biparjoy Storm: चक्रवाती तूफान ने कराई झमाझम बारिश और टूट गया 116 सालों का रिकॉर्ड, जानिए कैसे

अजमेर जिले के बड़े 27 बांधों, तलाबों का गेज बिपरजॉय के कारण पिछले 24 घंटों में उछाल मार चुका है

2 min read
Jun 19, 2023
चक्रवात बिपरजॉय से रेगिस्तान में बाढ़, राजस्थान में हो रही भारी बारिश

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले में बिपरजॉय चक्रवात तूफान के कारण पिछले 24 घंटे में रिकार्ड बरसात दर्ज की गई है। जिलें में औसत बरसात 93.01मिली मीटर दर्ज हुई है। अजमेर स्थित जल संसाधन वृत के बाढ़ प्रकोष्ठ से मिली अधिकृत जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह 8 बजे तक दर्ज आंकड़ों में सर्वाधिक बरसात ब्यावर उपखंड में 146 एमएम और सबसे कम 28 एमएम बांदनवाड़ा में दर्ज की गई है, जबकि अजमेर में 141 एमएम बरसात हुई है।

यह भी पढ़ें- Biporjoy storm: झमाझम बारिश के बाद पानी-पानी हुआ शहर, देखें तस्वीरें

अजमेर जिले के बड़े 27 बांधों, तलाबों का गेज बिपरजॉय के कारण पिछले 24 घंटों में उछाल मार चुका है।अजमेर में सबसे पुराना रिकार्ड बरसात ने तोड़ा है। बताया जा रहा है कि 1917 में 119.04 एमएम वर्षा रिकार्ड हुई थी और आज 19 जून 2023 को 141 एमएम वर्षा रेकार्ड की गई है। अजमेर के आनासागर, फायसागर तथा पुष्कर सरोवर में एक ही दिन में अच्छे पानी की आवक हुई है। आनासागर की तो चादर भी चलानी पड़ गई। जिला प्रशासन एवं नगर निगम को एक दिन की बरसात से सबक लेते हुए आने वाले मानसून की युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर देनी चाहिए ।

वहीं राजस्थान में सक्रिय बिपरजॉय की तूफानी बारिश ने रेगिस्तान के सूखे बांधों को हरा कर दिया। मात्र दो दिन की बारिश ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। जून से अब तक कुल बारिश की बात करें तो जोधपुर संभाग में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है, जबकि मानसून के दौरान भी जोधपुर संभाग बारिश के मामले में अक्सर पीछे रहा है। बड़ी बात तो यह है कि संभाग के जैसलमेर को छोडक़र अन्य सभी जिलों ने जून की बारिश का नया रेकॉर्ड तैयार किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, जोधपुर संभाग की कुल बारिश की बात करें तो सामान्य बारिश का आंकड़ा 18.68 एमएम है और वास्तविक बारिश 193.88 एमएम दर्ज की गई है जो 937.7 प्रतिशत ज्यादा है।

Published on:
19 Jun 2023 02:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर