
बाड़मेर जिला कलक्ट्रेट। फोटो: पत्रिका
अजमेर। राजस्थान में जिला कलक्ट्रेट कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अजमेर, धौलपुर और बाड़मेर जिला कलक्ट्रेट को मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिससे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार अजमेर, धौलपुर और बाड़मेर कलक्ट्रेट कार्यालयों में सुबह करीब 11.45 बजे धमकी भरा ई-मेल मिला। धमकी भरा ई-मेल मिलते ही प्रशासन ने एहतियातन कलक्ट्रेट परिसरों को खाली करवाया। पुलिस, बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया। तीनों जगह सघन तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि, अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
बाड़मेर कलक्ट्रेट को सुबह ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस ने पूरे कलक्ट्रेट कार्यालय को खाली करवाकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि धमकी मिलने के बाद कलक्ट्रेट परिसर को सील कर दिया है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसी कर जांच कर रही है। हालांकि, अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि अजमेर जिला कलक्टर लोकबंधु के पास आज सुबह धमकी भरा ईमेल आया। अजमेर में उर्स के चलते कलक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कलक्ट्रेट परिसर को खाली करवाया।
इस महीने में तीसरी बार अजमेर जिला कलक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इससे पहले 4 और 10 दिसंबर को भी अजमेर जिला कलक्ट्रेट और दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
धौलपुर कलक्ट्रेट को भी बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर को खाली कराया। सुरक्षा के मद्देनजर कलक्ट्रेट से सटे एसपी कार्यालय को भी खाली कराया गया। जांच के लिए भरतपुर से डॉग स्क्वायड टीम मौके पर बुलाई गई। एसपी विकास सांगवान स्वयं पुलिस बल के साथ परिसर की सघन जांच कर रहे हैं।
Updated on:
23 Dec 2025 02:08 pm
Published on:
23 Dec 2025 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
