30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर पहुंचे लोगों को रोडवेज की 18 बसों से किया रवाना

यूपी बॉर्डर, बांसवाड़ा और जयपुर भेजा दस बसें तैयार रखने के निर्देश

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Roadways: यहां आपका सफर आपकी किस्मत पर है...

Rajasthan Roadways: यहां आपका सफर आपकी किस्मत पर है...

अजमेर. जिला प्रशासन की ओर से 18 रोडवेज बसों से बाहर से आए लोगों को उत्तरप्रदेश, बांसवाड़ा और जयपुर रवाना किया गया। साथ ही 8-10 बसें तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं। उधर, केन्द्र सरकार राज्य सरकारों से बाहर जाने वाले लोगों को जहां है, वहीं रहने को कह रही है। उनके रहने और खाने की व्यवस्था के निर्देश दे रही है। इसके बावजूद लोगों को बसों से बाहर भेजा जा रहा है।

प्रदेश में लॉकडाउन के चलते रोडवेज और प्राइवेट बसों की आवाजाही बंद है। कई राज्यों से लोग पैदल ही अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए निकल पड़े हैं। ऐसे में अजमेर से गुजर रहे लोगों को जिला प्रशासन के निर्देश पर बसों में गंतव्य तक भेजा जा रहा है। अजमेर सीबीएस के चीफ मैनेजर अनिल पारीक ने बताया कि शनिवार और रविवार शाम तक उत्तर प्रदेश बॉर्डर के लिए दो, डूंगरपुर के लिए 2, जयपुर के लिए 2 और 12 गाडिय़ां बांसवाड़ा सहित अन्य स्थानों के लिए रवाना की गईं। उल्लेखनीय है कि हजारों लोग पैदल ही अपने गांवों के लिए रवाना हो गए हैं।

निगम बना रहा सूची
नगर निगम की ओर की छह सदस्यीय टीम लिस्टें तैयार करने में जुटी है। इसके लिए नगर निगम के एसई राजेश शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी रूपाराम चौधरी और चार मंत्रालयिक कर्मियों को लगाया गया है। यह टीम बाहर से आने वालों की लिस्ट तैयार कर जिला प्रशासन को सौंप रही है। इसके बाद उन्हें बसों के माध्यम से भेजा जा रहा है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग