अजमेर. आरबीआई की ओर से दो हजार रुपए के नोट का चलन 30 सितम्बर से बंद करने की घोषणा का कुछ लोगों ने स्वागत किया तो कुछ के विरोध जताया है। शहर में व्यापारियों ने जहां निर्णय को जल्दबाजी बताया तो युवा व्यापारियों ने 2000 रुपए टी नोटबंदी को अच्छा बताया।
आरबीआई ने 2000 के नोट बंद किए हैं उससे कालाबाजारी बंद होगी जो जमाखोरी है उस पर असर पड़ेगा।
सौरभ जैन, युवा
एकदम से नोट बंद करना अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ेगा। इससे कालाबाजारी भी बंद हो सकती है। आरबीआई ने जो निर्णय लिया है उसका सम्मान करते हैं।
विकास तूनवाल, व्यापारी
अचानक निर्णय लेना गलत है। दुकान पर कोई व्यक्ति 2000 रुपए का नोट लेकर आता है और 100 रुपए का माल खरीदता है। लोगों को बैंकों के चक्कर काटने पड़ेंगे। व्यापारियों को लाइनों में खड़ा रहना पड़ेगा।
मनोज कुमार, दुकानदार
2000 का नोट बंद करके आरबीआई ने अच्छा फैसला लिया है अभी इन कुछ दिनों से नोट प्रचलन में नहीं था। लोगों ने 2000 का नोट लेने से भी बंद कर दिया था इससे कालाबाजारी भी बंद होगी जमाखोरी भी बंद होगी आरबीआई के फैसले का सम्मान करते हैं।
शैलेंद्र सिंह राजपुरोहित, मेडिकल स्टोर संचालक