अजमेर। परबतपुरा बायपास स्थित चरनाल पेट्रोल पंप के सामने बुधवार सुबह कार से उतरते ही एक 26 साल के युवक का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया। पूरी वारदात पेट्रोल पंप पर लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है। युवक के पिता की शिकायत पर आदर्शनगर थाना पुलिस ने अपहरण और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी करवाकर संदिग्ध कार और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। देर शाम तक बदमाशों का सुराग नहीं लग सका।
पुलिस के अनुसार मांगलियावास निवासी लोकेश गोस्वामी (26) परबतपुरा में क्रेन ऑपरेटर है। बुधवार सुबह 6 बजे वह घर से काम पर निकला। परबतपुरा बायपास चरनाल पेट्रोल पंप के पास स्थित अपने ऑफिस पहुंचा। लोकेश के कार से उतरते ही पहले से खड़ी काले रंग की गाड़ी से उतरे दो युवक मारपीट करते हुए उसे जबरन कार में धकेल अगवाकर ले गए।
लोकेश के अपहरण की सूचना परिजनों को मांगलियावास थाना पुलिस ने दी। परिजन मांगलियावास थाने पहुंचे तो उन्हें आदर्शनगर थाने भेज दिया गया। थानाप्रभारी छोटेलाल अपहरण की सूचना पर घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने जिले में नाकाबंदी करवाकर संदिग्ध वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सिटी) हिमांशु जांगिड़, सीओ साउथ ओमप्रकाश ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने लोकेश के पिता लक्ष्मण गोस्वामी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्जकर तलाश शुरू कर दी। हालांकि पुलिस मामले को रंजिश या लेनदेन के विवाद की आशंका से भी जोड़कर देख रही है।
पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में चरनाल पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में लोकेश के अपहरण की वारदात नजर आ रही है। लोकेश के कार से उतरते ही दो युवक उसको जबरन वाहन में बैठाकर ले जाते दिख रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज में नजर आई काले रंग की कार व पीछे खड़ी दो अन्य कारों की तलाश में जुटी है।
पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने लोकेश गोस्वामी की तलाश के लिए वृत्ताधिकारी ओमप्रकाश व थानाप्रभारी छोटेलाल के नेतृत्व में 7 टीमें रवाना की है। वारदात के बाद जिलेभर में नाकाबंदी कर अगवा लोकेश की तलाश की जा रही है। एसपी ने आदर्शनगर थाने पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस को प्रकरण में अहम सुराग हाथ लगे है।
परबतपुरा बायपास क्रेन सर्विस के कार्यालय के बाहर से क्रेन ऑपरेटर को अगवा करके ले जाने का मामला सामने आया है। अपहरण का मुकदमा दर्जकर तलाश की जा रही है। कुछ अहम सुराग मिले हैं। जहां पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। -ओमप्रकाश, सीओ अजमेर साउथ
Published on:
11 Jun 2025 09:53 pm