18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अजमेर में 26 साल के युवक का अपहरण, काले रंग की कॉम्पैक्ट SUV से आए बदमाश, पीटते हुए उठा ले गए

Ajmer Crime: युवक अपने ऑफिस के सामने जैसे ही कार से उतरा पीछे से कॉम्पैक्ट एसयूवी कार से आए बदमाशों ने दबोच लिया। जबरन कार में बैठा लिए और भाग निकले। वारदात का CCTV फुटेज सामने आया है।

अजमेर

Kamal Mishra

Jun 11, 2025

ajmer Kidnap Case
जांच करती पुलिस (फोटो-पत्रिका)

अजमेर। परबतपुरा बायपास स्थित चरनाल पेट्रोल पंप के सामने बुधवार सुबह कार से उतरते ही एक 26 साल के युवक का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया। पूरी वारदात पेट्रोल पंप पर लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है। युवक के पिता की शिकायत पर आदर्शनगर थाना पुलिस ने अपहरण और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी करवाकर संदिग्ध कार और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। देर शाम तक बदमाशों का सुराग नहीं लग सका।

पुलिस के अनुसार मांगलियावास निवासी लोकेश गोस्वामी (26) परबतपुरा में क्रेन ऑपरेटर है। बुधवार सुबह 6 बजे वह घर से काम पर निकला। परबतपुरा बायपास चरनाल पेट्रोल पंप के पास स्थित अपने ऑफिस पहुंचा। लोकेश के कार से उतरते ही पहले से खड़ी काले रंग की गाड़ी से उतरे दो युवक मारपीट करते हुए उसे जबरन कार में धकेल अगवाकर ले गए।

पुलिस नाकाबंदी लगाकर कर रही जांच

लोकेश के अपहरण की सूचना परिजनों को मांगलियावास थाना पुलिस ने दी। परिजन मांगलियावास थाने पहुंचे तो उन्हें आदर्शनगर थाने भेज दिया गया। थानाप्रभारी छोटेलाल अपहरण की सूचना पर घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने जिले में नाकाबंदी करवाकर संदिग्ध वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी

सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सिटी) हिमांशु जांगिड़, सीओ साउथ ओमप्रकाश ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने लोकेश के पिता लक्ष्मण गोस्वामी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्जकर तलाश शुरू कर दी। हालांकि पुलिस मामले को रंजिश या लेनदेन के विवाद की आशंका से भी जोड़कर देख रही है।

सीसीटीवी फुटेज में आया नजर

पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में चरनाल पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में लोकेश के अपहरण की वारदात नजर आ रही है। लोकेश के कार से उतरते ही दो युवक उसको जबरन वाहन में बैठाकर ले जाते दिख रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज में नजर आई काले रंग की कार व पीछे खड़ी दो अन्य कारों की तलाश में जुटी है।

तलाश के लिए टीम गठित

पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने लोकेश गोस्वामी की तलाश के लिए वृत्ताधिकारी ओमप्रकाश व थानाप्रभारी छोटेलाल के नेतृत्व में 7 टीमें रवाना की है। वारदात के बाद जिलेभर में नाकाबंदी कर अगवा लोकेश की तलाश की जा रही है। एसपी ने आदर्शनगर थाने पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस को प्रकरण में अहम सुराग हाथ लगे है।

परबतपुरा बायपास क्रेन सर्विस के कार्यालय के बाहर से क्रेन ऑपरेटर को अगवा करके ले जाने का मामला सामने आया है। अपहरण का मुकदमा दर्जकर तलाश की जा रही है। कुछ अहम सुराग मिले हैं। जहां पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। -ओमप्रकाश, सीओ अजमेर साउथ

यह भी पढ़ें : घना के 22 हिरणों को भेजा गया मुकुंदरा टाइगर रिजर्व, बाघों के बनेंगे शिकार, 500 चीतल और भेजने की तैयारी