19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

800 मीटर में 4 लैब. . और डेंगू जांच में मनमर्जी का रेट!

कार्ड टेस्ट करवाइए, हाथों-हाथ ले जाइए रिपोर्ट, जेएलएन अस्पताल के आसपास के निजी पैथलैब पर नहीं किसी का नियंत्रण

2 min read
Google source verification
800 मीटर में 4 लैब. . और डेंगू जांच में मनमर्जी का रेट!

800 मीटर में 4 लैब. . और डेंगू जांच में मनमर्जी का रेट!

चन्द्र प्रकाश जोशी

अजमेर. राज्य सरकार डेंगू मुक्त राजस्थान अभियान का आगाज कर रही है। डेंगू जांच में चिह्नित मरीजों के त्वरित उपचार का दावा किया जा रहा है। मगर हकीकत यह कि सरकारी अस्पतालों में डेंगू जांच कहीं कंट्रोल में है तो निजी लैब मनमर्जी से वसूली कर रही हैं। डेंगू से पीडि़तों की जेब खुलकर काटी जा रही है। डेंगू की जांच कार्ड टेस्ट व एलाइजा किट दोनों तरह से की जा रही है, मगर इनकी रेट मनमर्जी से वसूल रहे हैं। राजस्थान पत्रिका की टीम ने मंगलवार को स्टिंग ऑपरेशन कर प्राइवेट लैब पर डेंगू की जांच रिपोर्ट में वसूली जा रही फीस की पड़ताल की तो चौंकाने वाला अंतर सामने आया। एलाइजा किट जांच एक लैब पर 1800 रुपए में होना बताया तो एक जगह दो दिन बाद जांच रिपोर्ट का हवाला दिया गया।

केस-1 : एलाइजा जांच के 1800 रुपए लगेंगे

जेएलएन अस्पताल के पास अम्बे माता मंदिर के पीछे स्थित सविता लैब पर डेंगू की रेट की जानकारी ली तो महिला कार्मिक ने बताया कि जांच हो जाएगी। पुरुष लैब टेक्निशियन ने बताया कि एलाइजा किट में दो तरह की जांचें होंगी जिनकी रेट 1800 रुपए लगेगी।

केस-2: 800 रुपए में होगा कार्ड टेस्ट

शारदा डायग्नोस्टिक सेन्टर में डेंगू जांच की जानकारी ली। रिसेप्शन के पास आकर लैब टेक्निशियन/कर्मचारी ने बताया कि कार्ड टेस्ट ही होगा। यहां एलाइजा की सुविधा नहीं है। डेंगू की जांच कार्ड टेस्ट से होगी और 800 रुपए लगेंगे।

केस-3: यहां 600 रुपए में कार्ड टेस्ट

बजरंगगढ़ से सावित्री चौराहा के बीच अमर डायग्नोस्टिक सेन्टर पर डेंगू की कार्ड टेस्ट से जांच की फीस 600 रुपए बताते हुए एलाइजा जांच सुविधा नहीं होना बताया गया।
केस-4 : डेंगू की एलाइजा जांच रिपोर्ट कल मिलेगी, 1450 है रेटजेएलएन अस्पताल के नेत्र रोग विभाग के सामने के छोर पर स्थित लैब में डेंगू की एलाइजा किट जांच की रिपोर्ट दो दिन बाद होना बताया। दो महिला कार्मिक मौजूद थी। एक ने बताया कि एलाइजा से जांच के 1450 रुपए देने होंगे और कार्ड टेस्ट के 850 रुपए लगेंगे।

रेटों में इतना फर्क

कोरोना टेस्ट की जांच में एलाइजा किट से कहीं 1450 रुपए तो कहीं 1800 रुपए वसूले जा रहे हैं। जबकि कार्ड का खर्च ही मात्र 130 रुपए से 300 रुपए तक का है। वहीं कार्ड टेस्ट में कहीं 600 तो कहीं 850 रुपए तक वसूले जा रहे हैं।