5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्कृष्ट सेवाएं : प्रदेश के 21 जिलों में शिक्षा विभाग के 40 मंत्रालयिक कर्मचारी होंगे सम्मानित

स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से राज्य स्तरीय मंत्रालयिक कर्मचारी पुरस्कार के लिए चयनित कामकों की सोमवार को घोषणा कर दी गई। राज्य स्तरीय सूची में प्रदेशभर के शिक्षा विभागीय कार्यालयों से मंत्रालयिक व सहायक कर्मचारियों का उत्कृष्ट सेवाओं के अधार पर सम्मान के लिए चयन किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
उत्कृष्ट सेवाएं : प्रदेश के 21 जिलों में शिक्षा विभाग के 40 मंत्रालयिक कर्मचारी होंगे सम्मानित

उत्कृष्ट सेवाएं : प्रदेश के 21 जिलों में शिक्षा विभाग के 40 मंत्रालयिक कर्मचारी होंगे सम्मानित

अजमेर. स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से राज्य स्तरीय मंत्रालयिक कर्मचारी पुरस्कार के लिए चयनित कामकों की सोमवार को घोषणा कर दी गई। राज्य स्तरीय सूची में प्रदेशभर के शिक्षा विभागीय कार्यालयों से मंत्रालयिक व सहायक कर्मचारियों का उत्कृष्ट सेवाओं के अधार पर सम्मान के लिए चयन किया गया है। जारी की गयी सूची में अजमेर संभाग के चार कर्मचारी शामिल हैं।

प्रदेश भर से चालीस का चयन

शिक्षा निदेशालय द्वारा सोमवार को जारी राज्य स्तरीय चयन सूची में प्रदेशभर के शिक्षा विभागीय कार्यालयों से योग्य कार्मिकों के चयन की प्रक्रिया संभागीय कार्यालय स्तर पर की जाकर अंतिम निर्णय के लिए प्रकरण निदेशालय को भेजे गए थे। निदेशालय स्तर पर राज्य भर से प्राप्त प्रकरणों का परीक्षण कर इस साल राज्य के 21 जिलों से कुल चालीस कर्मचारियों की सूची अंतिम रूप से जारी की गई है, जिनमें लिपिक संवर्ग के मंत्रालयिक व सहायक कर्मचारियों को शामिल किया गया है।

अजमेर संभाग के चार कार्मिक शामिल

राज्य स्तरीय सम्मान समारोह के लिए जारी की गई सूची में अजमेर संभाग के तीन जिलों के चार कर्मचारियों का चयन किया गया है। जिनमें अजमेर स्थित संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा) कार्यालय में पदस्थ कनिष्ठ सहायक सूरजमल, अजमेर संभाग के ही टोंक जिले में सीबीईओ-मालुपरा कार्यालय के वरिष्ठ सहायक असद मलिक और जिला शिक्षा
अधिकारी (मुख्यालय)माध्यमिक भीलवाड़ा में कार्यरत सहायक प्रशासनिक अधिकारी विकास कोठारी व सुरेश चंद भंडिया को जगह मिली है।

बीकानेर से सर्वाधिक कार्मिक

सूची में बीकानेर संभाग से सर्वाधिक 6 कार्मिकों का चयन किया गया है, जबकि कोटा व भरतपुर संभाग से भी तीन-तीन कर्मचारी चयनित हुए हैं। अन्य जिलों में चित्तौड़, अलवर, पाली, सिरोही, जयपुर, जोधपुर, बाड़मेर, हनुमानगढ़ व चूरू से 2-2 तथा प्रतापगढ़, स.माधोपुर, डूंगरपुर, झालावाड़ व झुंझुनूं से 1-1 कर्मचारी का चयन किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग