18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक दिन में 11 भूखंडों से मिले 6.24 करोड़

अजमेर विकास प्राधिकरण: तीन दिन मे कर चुका साढ़े दस करोड़ की आय

less than 1 minute read
Google source verification
Work from JCB in MNREGA work in Jujawal.

जुजावल में मनरेगा के कार्य में जेसीबी से काम.

अजमेर. अजमेर विकास प्राधिकरण को 11 भूखंडों की नीलामी से एक ही दिन में रिकॉर्ड 6 करोड़ 24 लाख से अधिक की आमदनी हुई। इससे पूर्व भी 2 दिनों में नीलामी से 4 करोड़ से अधिक की आमदनी की गई थी। अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा कोटडा आवासीय योजना तथा कोटड़ा के 12 भूखण्डों की ई-नीलामी की गई। इन भूखण्डों की नीलामी में 11 भूखंडों के लिए 57 बोलीदाताओं ने भाग लिया।

1 दिन में एडीए के 11 प्लॉट नीलाम

एडीए आयुक्त गोदारा ने बताया कि कोटड़ा योजना में एक आवासीय भूखंड की प्रारम्भिक बोली दर 37 हजार के मुकाबले उच्चतम बोली 47 हजार 600 रुपये लगी। इसी प्रकार एक अन्य प्लॉट की बोली 119 प्रतिशत अधिक 44 हजार 50 पर छूटी। नीलामी में शामिल किए गए 12 में से 11 भूखण्डों की नीलामी हो गई। इससे प्राधिकरण को 6 करोड़ 24 लाख 96 हजार 849 रूपए की आमदनी हुई। इससे पूर्व अजमेर विकास प्राधिकरण को गत दो दिनों में 4 करोड़ 30 लाख 21 हजार 330 रूपए की आय हुई थी। तीन दिन में प्राधिकरण 10 करोड़ 54 लाख से अधिक की आय प्लाट की नीलामी से कर चुका है।

114 भूखंडों की होगी ई-नीलामी

आयुक्त अक्षय गोदारा ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा जल्दी ही 114 आवासीय एवं व्यावसायिक भूखण्डों की ई-नीलामी की जाएगी। गणेश गुवाडी, पृथ्वीराज नगर, अर्जुन लाल सेठी नगर, पंचशील नगरए बी.के.कौल नगर, पंचशील नगर ई.ब्लॉक योजना, कोटडा के ब्लॉक योजना, हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार एवं मुख्य योजना में 101 आवासीय, व्यावसायिक, आवासीय मय व्यावसायिक एवं गु्रप हाऊसिंग भूखंडों की 26 अक्टूबर से शुरू की गई नीलामी 3 नवम्बर तक चलेगी। प्राधिकरण द्वारा गनाहेड़ा पुष्कर में होटल योजना के लिए भी ई-नीलामी रखी गई है।

read more: