31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

75th Independence day: बदला-बदला नजर आएगा स्वाधीनता दिवस समारोह

लोक कलाकार आजादी के 75 वें पर्व पर प्रस्तुति देंगे। आमजन की भागीदारी भी कम रहेगी। खासतौर पर बुजुर्ग, स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थी नजर नहीं आएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
independence day

independence day

अजमेर.

आजादी के बाद दूसरी बार स्वाधीनता समारोह बदला-बदला नजर आएगा। रविवार को होने वाले समारोह में इस बार भी ना प्रतिभाओं का सम्मान होगा, ना विद्यार्थियों की भागीदारी होगी। हालांकि इस साल की पटेल मैदान में लोक कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।

जश्न ए आजादी का पर्व हर साल धूमधाम से मनाया जाता है। जिला स्तरीय समारोह पटेल मैदान में होता है। इसमें सरकारी और निजी स्कूल के विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रम, योग, व्यायाम प्रस्तुत करते हैं। पुलिस, अद्र्ध सैनिक बल, एनसीसी कैडेट्स, होमगार्ड के जवान मार्च पास्ट करते हैं।

कोरोना संक्रमण के चलते इस बार समारोह में कई रंग दिखाई नहीं देंगे। इनमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और प्रतिभाओं का सम्मान समारोह सबसे अहम है। लोक कलाकार आजादी के 75 वें पर्व पर प्रस्तुति देंगे। आमजन की भागीदारी भी कम रहेगी। खासतौर पर बुजुर्ग, स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थी नजर नहीं आएंगे।

परीक्षा और गोपनीय कार्यों के लिए बनेगा हाइटेक भवन

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग में परीक्षात्मक और गोपनीय कार्यों के लिए हाइटेक भवन बनेगा। इसमें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की आवश्यक तैयारियों के अलावा रिजल्ट प्रोसेसिंग और अन्य कार्य होंगे। राज्य सरकार से भवन निर्माण की मंजूरी मिल गई है।