26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ख्वाजा साहब का 805 वां उर्स इस बार खास, कई साल बाद आएंगे दो जुम्मे

उर्स के दौरान नमाज अदा करेंगे लोग। 805 वें उर्स में दो जुम्मे की नमाज के लिए देश भर से जायरीन पहुंचेंगे अजमेर।

less than 1 minute read
Google source verification
two juma in 805 garib nawaz urs 2017

two juma in 805 garib nawaz urs 2017

ख्वाजा साहब के 805 वें उर्स के दौरान इस बार दो जुम्मे आएंगे। इस दौरान जायरीन जुम्मे की नमाज अदा करेंगे।

ख्वाजा साहब के सालाना उर्स के तहत गुरुवार यानि 30 मार्च को रजब की पहली तारीख होगी।

इसके बाद 31 मार्च यानि शुक्रवार को जुम्मे की नमाज अदा की जाएगी। इसके बाद बड़े कुल की रस्म 7 अप्रेल को होगी।

इस दिन शुक्रवार होने से जुम्मे की नमाज अदा की जाएगी। इस तरह उर्स के दौरान जायरीन दो जुम्मे पर नमाज अदा कर सकेंगे।

जुलूस में दिखाए हैरत अंगेज करतब

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 805वें उर्स में आए कलंदरों के हैरत अंगेज कारनामे देखकर लोगों ने दांतों तले अंगुलियां दबा ली। जुलूस के रूप में झूमते हुए आए कलंदरों ने दरगाह में छडिय़ां पेश की। ऋषि घाटी स्थित उस्मानी चिल्ले से कलंदरों का जुलूस रवाना हुआ। कलंदर हाथों में छड़ी (निशान) लेकर साथ चले।

बैंड-बाजों और ढोल-ढमाकों के साथ कलंदरों का जुलूस निकला। दिल्ली महरौली और अन्य क्षेत्रों से पैदल चलकर जत्थों में आए कलंदरों ने विभिन्न करतब दिखाए। किसी ने चाकू की नोक पर आंख निकाली तो कई जुलूस में तलवारबाजी और शरीर पर कोड़े बरसाता चले।

जीभ से मोटी सूई आर-पार करने, गाल के बीच तलवार निकालने के करतब देखकर लोग हैरान रह गए। बाद में कलंदरों ने गरीब नवाज की दरगाह में छड़ी मुबारक पेश की। कलंदरों के छडिय़ां पेश करने की परम्परा बरसों पुरानी है। वे प्रतिवर्ष छडिय़ां (निशान) पेश कर ख्वाजा के उर्स की शुरुआत का पैगाम देते हैं।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग