अजमेर

प्रमुख मार्गों पर निर्माण कई माह से अधूरे, रोजाना बाधित होता यातायात

– सुभाष नगर अंडरपास चालू लेकिन बड़े वाहनों को फाटक खुलने का इंतजार – नौ नंबर पर सीवरेज कार्य से अवरोध- गुलाबबाड़ी आरयूबी का काम मंद गति से अजमेर. अजमेर शहर के कई प्रमुख मार्गों पर पिछले कई सालों से चल रहे निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण रोजाना यातायात बाधित होता है। यहां […]

2 min read
Jun 12, 2025
9 number news

- सुभाष नगर अंडरपास चालू लेकिन बड़े वाहनों को फाटक खुलने का इंतजार

- नौ नंबर पर सीवरेज कार्य से अवरोध- गुलाबबाड़ी आरयूबी का काम मंद गति से

अजमेर. अजमेर शहर के कई प्रमुख मार्गों पर पिछले कई सालों से चल रहे निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण रोजाना यातायात बाधित होता है। यहां लोगों को जाम में फंसना पड़ता है या वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करना पडता है। इससे लोगों की समय व उर्जा की हानि होती है।

सुभाष नगर रेलवे फाटक पर अब भी वाहनाें की कतार

सुभाष नगर रेलवे लाइन पर अंडरपास से केवल छोटे व दुपहिया वाहन ही गुजर पाते हैं। ऐसे में बड़े वाहनों को अब भी रेल फाटक खुलने का इंतजार करना पडता है। विशेष कर डेयरी जाने वाले वाहनों को यहां रुकना पड़ता है। दौराई डेयरी आरओबी व सुभाष नगर आरओबी की भुजाओं को नहीं जोड़ा जाने के कारण अंडरपास बनाने का कम बड़े वाहनों के लिए कोई लाभ नहीं है।नौ नंबर पेट्रोल पंप के पीछे सीवरेज काम अधूरा

नौ नंबर पेट्रोल पंप के पीछे भजन गंज से मेयो लिंक रोड पर सीवरेज लाइन डाले जाने का काम भी पिछले करीब चार पांच माह से अधूरा है। ऐसे में लोगों को धौलाभाटा या होली फेमिली के पास के वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करना पडता है। सीवरेज कार्य खुदाई वाले स्थान के आसपास रहने वाले लोग तो अपने घरों से वाहन भी नहीं निकाल पा रहे। इस क्षेत्र में भजन गंज, बिहारी गंज, प्रोफेसर कॉलोनी, तानाजी नगर,श्रृंगार चंवरी, गोवा कॉलोनी आदि के लोगों को रोजाना वैकल्पिक मार्गों से ही गुजरना पड़ रहा। नौ नंबर से राजासाइकिल चौराहे तक जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करना पड़ रहा है।

गुलाबबाड़ी आरयूबी का काम भी नहीं पकड़ रहा गति

गुलाबबाड़ी रेलवे फाटक के हाल तो सालों से बदतर हैं। यहां रेल फाटक बंद रहने पर दिन में कई बार जाम के हालात बनते हैं। यहां हाल ही में अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू हुआ है। इससे छोटे व दुपहिया वाहन अंडरपास से गुजर सकेंगेे लेकिन अभी इस कार्य में तीन से चार माह का वक्त लगेगा। अंडर पास के ब्लॉक लगने के बाद कुछ राहत मिल सकती है।

नसीराबाद रोड िस्थत एस्केप चैनल का कार्य अधूरा

नसीराबाद नगरा क्षेत्र में कैरिज मैदान के सामने एस्केोप चैनल की दीवार मरम्मत कार्य के कारण यहां यातायात जाम होता है। सड़क पर मलबा व निर्माण सामग्री फैली होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Updated on:
12 Jun 2025 10:45 pm
Published on:
12 Jun 2025 10:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर