25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच साल की मासूम से 70 साल के रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी ने की दरिंदगी

क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, घटनास्थल से उठाए साक्ष्यपीडिता के पिता के दोस्त के घर पर वारदात

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Jul 01, 2025

पांच साल की मासूम से 70 साल के रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी ने की दरिंदगी

पांच साल की मासूम से 70 साल के रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी ने की दरिंदगी

अजमेर(Ajmer News). सत्तर वर्षीय सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी ने पुत्र के दोस्त की 5 साल की मासूम से अपने घर में दरिंदगी कर डाली। पीडि़ता की मां की रिपोर्ट पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने नाबालिग से बलात्कार, यौन उत्पीड़न और पोक्सो एक्ट की विभिन्न धारा में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को सोमवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया।पीडि़ता का पिता व आरोपी का पुत्र दोस्त

पुलिस के अनुसार पीडि़ता की मां ने रविवार देर रात शिकायत दी कि पंचशील ए ब्लॉक में पति के दोस्त ने रविवार को शिक्षण संस्थान का उदघाटन किया था। समारोह में वह पति व 5 साल की बेटी के साथ गई थी। गर्मी ज्यादा होने से पुत्री को पति के दोस्त की मां के पास उसके घर पर छोडकर आ गई। कुछ देर बाद दोस्त की मां भी समारोह में आ गई। समारोह में तेज हवा के कारण तस्वीर गिरने से पति के दोस्त ने उसे उनके घर जाकर गमले लेकर आने को कहा। वह जब पति के दोस्त के घर पहुंची तो उसके पति के दोस्त के पिता नग्नावस्था में पुत्री के साथ अश्लील हरकत कर रहे थे। दरवाजा खोले जाने पर उसकी बेटी के कपड़े खुले थे।

बेटे को बुलाकर दिखाई करतूत

पीडिता की मां ने रिपोर्ट में बताया कि उसने कॉ़ल कर पति के दोस्त को बुलाया जहां उसके पिता मासूम के के साथ घिनौनी हरकत और अश्लीलता करते नजर आए। पुलिस ने देर रात मिली शिकायत पर आरोपी के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 65(2), 75(2) 2023 व 3/4, 7/8 पोक्सो एक्ट में प्रकरण दर्जकर पीडिता का मेडिकल करवाया।

उठाए साक्ष्य, आरोपी गिरफ्तार

सोमवार सुबह क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के साथ सीओ रूद्र प्रकाश शर्मा, एफएसएल व एमओबी की टीम ने घटनास्थल व आसपास से साक्ष्य जुटाए। शर्मा ने पीडि़ता के मेडिकल, पुलिस बयान करवाए। देर शाम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

बचपन की दोस्ती को पिता ने किया दागदार

पुलिस पड़ताल में आया कि पीडि़ता का पिता और आरोपी बुजुर्ग रेलवे कर्मचारी का बेटा बचपन के दोस्त हैं। दोनों साथ में पढ़ाई करने के बाद साथ मिलकर काम भी कर रहे। लेकिन बुजुर्ग पिता की घिनौनी करतूत ने बचपन की दोस्ती को दागदार कर दिया।

सीडब्ल्यूसी ने लिया संज्ञान

जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अंजली शर्मा ने एडवोकेट ज्योति मंडरवालिया को बाल मित्र बनाया। सोमवार दोपहर सीडब्ल्यूसी सदस्य अरविन्द मीणा, राजलक्ष्मी करारिया, चाइल्ड हेल्प लाइन से वनिता सिंह, समन्वयक प्रेमनारायण शर्मा, एडवोकेट ज्योति मंडरावलिया ने पीडि़ता व उसके परिजन से मुलाकात की।

शर्मनाक घटना

सत्तर साल के बुजुर्ग ने शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है। परिजन को बच्चों को अनजान जगह अकेला नहीं छोड़ना चाहिए। प्रकरण में बाल मित्र बनाया गया है।-अंजली शर्मा, अध्यक्ष सीडब्ल्यूसी

इनका कहना है...

रविवार देर रात पीडि़ता की मां ने शिकायत दी। पांच साल की बालिका से यौन शोषण के मामले को गम्भीर मानते हुए मुकदमा दर्जकर देर रात मेडिकल करवाया गया। आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।-रूद्र प्रकाश शर्मा, सीओ नॉर्थ व अनुसंधान अधिकारी


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग