
देश भर में शुरू होगी आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा
धौलपुर. पटना में हुई अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में देश भर में दीपावली से आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा निकालने का निर्णय किया गया। बिहार प्रदेश अग्रवाल सम्मेलन की ओर से पटना में पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के मुख्य आतिथ्य में हुई बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने की। सम्मेलन के राष्ट्रीय उप महामंत्री प्रेम मंगल ने बताया कि बैठक में संगठन हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय किए गए। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने व्यापारियों के हितों की रक्षा, सुरक्षा और कल्याण के लिए व्यापारियों को टैक्स कलक्टर का दर्जा देने, केंद्र में व्यापारी कल्याण आयोग गठन करने, सभी प्रदेशों में व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन करने की मांग रखी। बताया कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, गुजरातए में व्यापारी कल्याण बोर्ड बने हुए हैं। राजस्थान सरकार ने भी व्यापारी कल्याण बोर्ड गठन करने प्रस्ताव पास किया, लेकिन अभी तक बोर्ड का गठन नहीं किया गया। मुख्य अतिथि सुशील मोदी ने समाज सेवा के क्षेत्र में किए गए योगदान के लिए देश के विभिन्न प्रांतों से आए पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अग्रवाल सम्मेलन पूर्वी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश गर्ग को मुख्य अतिथि ने अध्यक्षीय पुरस्कार से सम्मानित किया। साथ ही कहा कि अग्रोहा शक्ति पीठ में निर्मित हो रहे आद्य महालक्ष्मी मंदिर निर्माण में प्रत्येक अग्रवाल परिवार का सहयोग एवं योगदान जरूरी है। इसलिए देश भर में आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा दीपावली से प्रारंभ होगी। जो पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले से प्रारंभ होगी। बैठक में धौलपुर जिले से राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए प्रेम मंगल राष्ट्रीय उप महामंत्री, गिरीश गर्ग प्रदेश अध्यक्ष पूर्वी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन, जिलाध्यक्ष मुकेश सिंघल अग्रोहा पहुंचे
Published on:
26 Oct 2021 01:45 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
