
अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना, ढोल-मंजीरे बजाए, गूंजे भजन
श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या के लिए अजमेर से पहली आस्था स्पेशल ट्रेन शनिवार शाम साढ़े सात बजे प्लेटफार्म छह से रवाना हुई। इससे पूर्व रेलवे स्टेशन पर आध्यात्मिक माहौल रहा। कुछ गदा भी साथ लिए हुए थे। माथे पर तिलक व गले में भगवा पहने यात्री ढोल मंजीरों संग उत्साह से अयोध्या के लिए रवाना हुए।
यात्रियों के अनुभव
सभी व्यवस्थाएं बेहतर हैं। सनातन धर्म की श्रेष्ठता का एहसास हो रहा है। सनातन संस्कार के प्रति लोगों की आस्था देखकर ट्रेन में माहौल ही कुछ अलग नजर आ रहा है। लोग आनंदित हैं।
महेन्द्र तीर्थानी
डिब्बे में राम मय माहौल है। ऐसी रेलयात्रा जीवन में पहली बार हुई है। स्वयं सेवक पूरी रात भजन गाते हुए चलेंगे। रामधुनि गाते हुए यात्री धर्ममय माहौल में एक-दूसरे का ख्याल रख रहे हैं।नरेन्द्र सेन
------------------------------------------------------
शिक्षक यात्रियों का स्वागत
आस्था स्पेशल ट्रेन में अयोध्या जाने वाले शिक्षकों का शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने स्वागत किया। जिलाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा की अगुवाई में प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा, महेंद्र लखारा, कैलाश कच्छावा, अमरजीत सिंह, धीरज तर्क, एबीएसआरएम के नारायण लाल गुप्ता, एस.के. बिस्सू, ब्यावर अध्यक्ष दिनेश शर्मा , सज्जन सिंह का स्वागत किया गया। भगवान सिंह गौड़, रेखा बघेल,सुरेंद्र पाल सिंह चौधरी, रोहिताश सहित अन्य मौजूद रहे।
Published on:
03 Feb 2024 11:24 pm
