
Corruption-जलदाय विभाग के एइएन व जेइएन घूस लेते धरे
अजमेर.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अजमेर चौकी ने गुरुवार लोहाखान स्थित जलदाय विभाग के कार्यालय में ट्रेप कार्रवाई करते हुए सहायक अभियंता कमलेश कुमार व कनिष्ठ अभियंता तरुण कुमारशर्मा को 10 व 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। दोनों ने बिल का भुगतान करने की एवज में हैंडपंप ठेकेदार से रिश्वत मांगी थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(अजमेर चौकी) सी.पी. शर्मा के नेतृत्व में पुलिस उप अधीक्षक महिपाल सिंह ने ट्रेप कार्रवाई को अंजाम दिया। एएसपी शर्मा ने बताया कि एईएन कमलेश ने नसीराबाद रामसर निवासी सत्यनारायण खारोल से हैंडपम्प ठीक करने के बिल का भुगतान व वित्तिय सीमा बढ़ाने की एवज में 23 हजार व जेईएन तरुण शर्मा ने 14500 रुपए की डिमांड की। खारोल ने दोनों से मामला 15 हजार व 5 हजार रुपए में सेटल करके एसीबी अजमेर चौकी में शिकायत कर दी। शिकायत का सत्यापन के बाद गुरुवार शाम ठेकेदार खारोल रकम लेकर पहुंचा। एसीबी की ट्रेप कार्रवाई में अजमेर के पंचशील नगर हाल जलदाय विभाग ग्रामीण उपखंड अजमेर में तैनात एईएन कमलेश कुमार 10 हजार रुपए की रकम लेते रंगे हाथों पकड़ा। वहीं अलवर हाल जेईएन तरुण कुमार ने रकम पेंट की जेब से निकाल कर फेंक दी। एसीबी टीम देर रात तक रकम बरामदगी के प्रयास में जुटी रही।
'जितने है उतने लाओÓ
सीओ महिपालसिंह ने बताया कि ठेकेदार खारोल के पास रकम कम थी लेकिन गुरुवार को एईएन कमलेश व जेईएन तरुण ने उसे 'जितने हैं उतनेÓ लेकर बुलाया। एसीबी के बताए अनुसार ठेकेदार खारोल रकम लेकर पहुंचा। उसने पहले एईएन कमलेश को रकम थमाई। एसीबी ने एईएन को पकड़ा उतने में जेईएन तरुण को भनक लग गई। उसने कार्यालय में अपनी जेब में रखी रकम फेंक दी। हालांकि एसीबी ने तरुण के हाथ से रंग और रंग लगी पेंट जब्त किया है। देर शाम तक एसीबी की टीम रिश्वत की रकम बरामदगी के प्रयास में जुटी है। एसीबी टीम ने एईएन कमलेश कुमार व जेईएन तरुण कुमार की कार्यालय परिसर में खड़ी कार की भी तलाशी ली।
----------------
कमरा सीज, सुरक्षाकर्मी तैनात
सीओ महिपालसिंह एसीबी ने लोहाखान स्थित कार्यालय को सुरक्षा घेरे में लेते हुए पुलिसकर्मी तैनात कर दिए। जेइएन तरुण शर्मा के कमरे को सीज कर दिया। एसीबी टीम शुक्रवार सुबह पुन: रिश्वत की राशि 5 हजार रुपए की बरामदगी के लिए सर्च अभियान चलाएगी।
देर रात तक मकान पर कार्रवाई
एसीबी की दो टीमें जेईएन कमलेश कुमार के पंचशील नगर स्थित आलीशान बंगले की तलाशी ली। यहां एसीबी स्पेशल चौकी के निरीक्षक पारसमल के नेतृत्व में तलाशी अभियान चला। यहां एसीबी को प्रोपर्टी के दस्तावेज, बैंक से संबंधित कागजात सहित अन्य सामान मिला। जबकि दूसरी टीम जेइएन तरुण शर्मा के मदस विश्वविद्यालय के निकट कायड़ रोड बैंक कॉलोनी स्थित मकान की तलाशी ली। एसीबी की पड़ताल में सामने आया कि तरुण दो माह पहले ही मकान में शिफ्ट हुआ है। मकान के एक हिस्से में किरायदार रहते है। यहां एसीबी को कुछ खास सफलता नहीं मिली।
Published on:
01 Nov 2019 03:00 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
