24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Accident : अचानक फिल्मी स्टाइल में पलटी कार, हो गया ये हाल

मिट्टी का कटाव होने से पुलिया जर्जर हो गई है। मौजूदा वक्त पत्थर डालकर यहां मरम्मत कार्य चल रहा है।

2 min read
Google source verification
car accident

car accident

अजमेर. फे्रजर रोड पर तेज रफ्तार कार (speedy car) पलट गई। गाय को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ। इसमें चालक बाल-बाल बच गया। कार पलटने (car collpase) से मौके पर कुछ देर यातायात जाम रहा। पुलिस (police) के कार को हटवाने के बाद यातायात सुचारू हुआ।

Read More: देखिए किस हद की लापहवाही, सरकार की साख पर लगा रहे बट्टा

सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र प्रथम-मदार से कार रोडवेज बस स्टैंड की तरफ जा रही थी। अचानक मोड़ पर गाय (cow on road) सामने आ गई। गाय को बचाने में चक्कर चालक ने ब्रेक (break) लगाए तो कार अचानक फिल्मी स्टाइल (film style) में ऊपर उठकर पलट गई। इससे कार के चारों टायर ऊपर हो गए। चालक अंदर दब गया।

Read More: Good News: जायरीन के लिए अच्छी खबर, अजमेर में बरसों बाद मिलेगी ये सुविधा

Read More: Notice: ड्यूटी से नदारद रहना पड़ा भारी- दो कर्मचारियों को नोटिस

मुश्किल से निकाला बाहर

सूचना मिलते ही अलवर गेट थाना पुलिस और चेतक टीम मौके पर पहुंच गई। कार चालक अंदर फंस हुआ था। पुलिस और राहगीरों ने कार की सीधाकर (rescue operation) चालक को मुश्किल से बाहर निकाला। उसे मामूली चोटें आई हैं।

Read More: Shot Circuit : शॉटसर्किट से कार में लगी आग...............देखिए वीडियो

चालक हेमंत सिंह ने बताया कि वह किसी काम से मदार से जयपुर रोड जा रहा था। मोड़ पर गाय आने पर उसने ब्रेक लगाए तो कार पलट गई।

Read More: Hyderabad Rape Case: दुष्कर्म के विरोध में मौन जुलूस, कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि, देखिए वीडियो

पुलिया की चल रही है मरम्मत

फे्रजर मोड़ पर खतरनाक मोड़ (road turn) है। यहां एक तरफ मिट्टी का कटाव होने से पुलिया जर्जर हो गई है। मौजूदा वक्त पत्थर डालकर यहां मरम्मत कार्य चल रहा है।

Read More: Hyderabad encounter : छात्राओं ने जताई खुशी, लगाए नारे.... देखें वीडियो