18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीमेंट फैक्ट्री में हादसा, दो श्रमिकों की मौत

श्री सीमेंट में काम करते समय शनिवार देर शाम दो श्रमिकों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही बडी संख्या में श्रमिक व ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। उन्होंने वहीं पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया

2 min read
Google source verification
सीमेंट फैक्ट्री में हादसा, दो श्रमिकों की मौत

सीमेंट फैक्ट्री में हादसा, दो श्रमिकों की मौत

ब्यावर ( अजमेर ) .

श्री सीमेंट में काम करते समय शनिवार देर शाम दो श्रमिकों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही बडी संख्या में श्रमिक व ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। उन्होंने वहीं पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया।

सदर थाना पुलिस के अनुसार ग्राम मसूदा निवासी 25 वर्षीय आबिद एवं सरकना निवासी 23 वर्षीय मेहबूब सीमेंट फैक्ट्री में काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक हादसा हो गया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर श्रमिक एकत्र हो गए।

बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं परिजन भी फैक्ट्री पहुंच गए। उन्होंने घटना को लेकर रोष जताया। मामले की जानकारी मिलने पर सदर थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह जोधा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने मौके पर ही शव रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस मामले को लेकर ग्रामीणों व फैक्ट्री प्रबंधन के बीच वार्ता हुई। इसके बाद पीडि़त पक्ष शव लेने को राजी हुआ। शव को अमृतकौर चिकित्सालय के चीरघर में रखवा दिए हैं।

आखिर प्रशासन ने हटाया झंडा और टेंट

श्रीनगर ( अजमेर ) .

कस्बे में माने के पास लगे डॉ. अंबेडकर के झंडे और पाइप को आखिरकार शनिवार को पुलिस प्रशासन ने लवाजमे के साथ हटा दिया। अंबेडकर सेवा संस्थान अध्यक्ष और सरपंच के बीच इसको लेकर विवाद की स्थिति बन गई थी। दोनों ओर से परस्पर मुकदमे दर्ज कराए गए।

जांच कार्यवाही के लिए नसीराबाद सीओ पूनम भरगड प्रशासन और पुलिस लवाजमे के साथ मौके पर पहुंची। उन्होंने मौका मुआयना करते हुए मौका पर्चा, नाप-जोख की कार्यवाही करवाई। प्रशासन ने मौका रिपोर्ट तैयार कर जेसीबी की सहायता से झंडे और पाइप को निकालकर कब्जे में लेकर शांतिपूर्वक श्रीनगर थाने भिजवाया।

इस दौरान नायब तहसीलदार राजेश कुमार किराड़, पंस सहायक अभियंता आरडी गुर्जर, थानाप्रभारी गणपतसिंह राजावत, पटवारी दीप्ति शर्मा, सरपंच दिलीप राठी, ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मण प्रजापत सहित श्रीनगर और नसीराबाद थाने का जाप्ता मौजूद रहा।

वहीं अम्बेडकर सेवा संस्थान अध्यक्ष ओमप्रकाश उंदरीवाल का कहना है कि हमारे सदस्यों को बुलाए बिना प्रशासन ने बाबा साहब के झंडे को हटाने की कार्यवाही की है। इसको लेकर सदस्यों में रोष व्याप्त है।