
नाबालिग से बलात्कार का आरोपी कोविड केयर सेंटर की खिड़की तोड़कर भागा
अजमेर. नाबालिग से बलात्कार का एक आरोपी सोमवार तड़के कायड़ स्थित कोविड केयर सेंटर की खिड़की तोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने उसे दस दिन पहले गिरफ्तार किया था। सात दिन पहले कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे केयर सेंटर में रखा गया था। सिविल लाइन थाना पुलिस ने उसके खिलाफ न्यायिक अभिरक्षा से भागने का भी मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सिविल लाइन थानाप्रभारी अरविन्द सिंह चारण ने बताया कि 2019 में नाबालिग से बलात्कार के मामले में गिरफ्तार भिनाय राममालिया निवासी सांवरलाल (23) पुत्र तेजू भील सोमवार तड़के 4 बजे कायड़ स्थित राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में बनाए गए कोविड-19 केयर सेंटर की खिड़की तोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने उसे 30 अक्टूबर को गिरफ्तार कर 1 नवम्बर को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए। कोविड टेस्ट करवाने पर 2 नवम्बर को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस पर उसे कोविड केयर सेंटर भेजा गया।
पहले खिड़की तोड़ी, फिर छत से भागा
पुलिस पड़ताल में सामने आया कि आरोपी सांवरलाल ने कोविड केयर सेंटर में बनी अस्थाई जेल के कमरे की खिड़की तोड़ी। कमरे से बाहर आकर भवन की छत पर चढ़ गया और पीछे के हिस्से में कूद गया।
भनक तक नहीं लगी
आरोपी खिड़की तोड़ कर कमरे से बाहर आ गया और छत पर चढ़ गया लेकिन वहां सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। कमरे में नजर नहीं आने पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। कोविड केयर सेंटर स्थित जेल में रविवार रात वह अकेला था। इसलिए उसके लिए भागना आसान हो गया।
Published on:
10 Nov 2020 09:37 am

बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
