12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Action in ajmer: वो बेखौफ बैठे थे बिल्डिंग में, एक झटके में बदल गया सबकुछ

www.patrika.com/raajsthan-news

less than 1 minute read
Google source verification
building seize in ajmer

building seize in ajmer

अजमेर.

नगर निगम की टीम ने शहर के विभिन्न तीन स्थानों पर अवैध निर्माण कर बनाए गए भवनों को सीज किया। इसमें दो बहुमंजिला इमारतें गुलाबबाड़ी क्षेत्र में व एक भजन गंज गैस गोदाम के पास दुकान शामिल है।

नगर निगम के राजस्व अधिकारी पवन मीणा ने बताया कि गुलाबबाड़ी स्थित दानमल माथुर कॉलोनी में मोहनलाल महावर व निरंजन महावर की संपत्ति दो भवन जी प्लस 2 में व्यावसायिक गतिविधियों ब्यूटी पार्लर, जिम आदि संचालित थी।

इसका नियमानुसार नक्शा पास नहीं कराया गया था। निगम की ओर से 8 मई व 2 जुलाई 2018 को नोटिस दिया था। इसके बावजूद मकान मालिकों ने परवाह नहीं की। आयुक्त हिमांशु गुप्ता के निर्देश पर निगम की टीम ने उक्त भवन सीज कर दिए।

बच्चों को पास के भवन में शिफ्ट कराया : भवन के एक भाग में प्राइमरी स्कूल भी संचालित था। निगम के अधिकारियों ने बच्चों को पास ही के भवन में शिफ्ट करवाने के बाद सीजिंग की कार्रवाई की।

भजन गंज में दुकान सीज की :

निगम की टीम ने भजनगंज गैस गोदाम के पास आवासीय परिसर में संचालित जिम को सीज किया। दुकान मालिक अशोक व संतोष मौर्य से इस संबंध में नक्शा आदि दस्तावेज मांगे लेकिन संतोषजनक दस्तावेज नहीं होने के कारण दुकान की सीज की गई। आयुक्त हिमांशु गुप्ता के निर्देश पर की गई