19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिलावटी मावा पर कार्रवाई, 880 किलो कराया नष्ट, शादियों में खपाने की थी साजिश

आरएसी रोड पर रसाला पुलिया के पास कार्रवाई - जांच के लिए नमूने भरतपुर भेजे - दो मई को पकड़ा था 45 क्विंटल नकली मावा जिला पुलिस की टीम ने शनिवार रात कार्रवाई करते हुए एक मावा विके्रता के यहां से 880 किलो नकली मावा जब्त कर नष्ट कराया। वहीं, मावा के सैंपल जांच के लिए भरतपुर लैब भेजे गए हैं।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Jun 20, 2022

Crime News: दुकान से एसी खरीद ले गया ग्राहक, पैसा नहीं मिला तो दंग रह गया व्यापारी

Crime News: दुकान से एसी खरीद ले गया ग्राहक, पैसा नहीं मिला तो दंग रह गया व्यापारी

धौलपुर. जिला पुलिस की टीम ने शनिवार रात कार्रवाई करते हुए एक मावा विके्रता के यहां से 880 किलो नकली मावा जब्त कर नष्ट कराया। वहीं, मावा के सैंपल जांच के लिए भरतपुर लैब भेजे गए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीना के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शहर के आरएसी रोड पर रिसाला पुलिया के पास दीपक मावा विक्रेता की फर्म पर कार्रवाई की। यहां से पुलिस ने 880 किलो मावा जब्त किया। पुलिस ने चिकित्सा विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी पदमसिंह परमार को बुला कर मावा के सैंपल लिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में मावा नकली पाए जाने पर उसे नष्ट करा दिया गया है। वहीं, सैंपल जांच के लिए भरतपुर लैब पर भेज दिए गए हैं।

धौलपुर नकली मावा का गढ़

धौलपुर में आए दिन हो रही कार्रवाई दर्शा रही हैं कि धौलपुर नकली मावा का गढ़ बनता जा रहा है। यहां बड़ी संख्या में लोग इस धंधे से जुड़े हैं। शादियों के सीजन में तो नकली मावा की आशंका और बढ़ जाती है। वहीं, धौलपुर से प्रतिदिन ट्रेन और बसों के जरिए आगरा, मध्यप्रदेश और राजस्थान के अन्य शहरों में मावा भेजा जा रहा है।

एक माह पूर्व पकड़ा था 45 क्विंटल मावा

पुलिस ने दो मई की रात को रीको स्थित दो स्थानों पर छापा मार कर नकली मावा सहित नकली मिठाइयां बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया था। यहां करीब 45 क्विंटल मावे को नष्ट कराया गया था। गौरतलब है कि मुखबिर की सूचना पर दो मई को देर शाम पुलिस ने रीको स्थित दो फैक्ट्री पर दबिश दी थी। यहां बड़ी मात्रा में मावा व मावा निर्मित मिठाइयां मिलीं। वही इन्हें बनाने में प्रयुक्त होने वाले रिफाइंड, पाम ऑयल, चीनी, दूध पाउडर व अन्य पदार्थ भी मिले थे।

इनका कहना है
प्राथमिक जांच में मावा मिलावटी पाया गया है। ऐसे में 880 किलो मावा को नष्ट करा दिया गया है। सैंपल भरतपुर भेजे गए हैं।

- पदम सिंह परमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी