
ada news
एडीए : ट्रांसपोर्टेशन हब योजना रेरा में पंजीबद्ध
अजमेर. अजमेर विकास प्राधिकरण की बहुप्रतीक्षित किशनगढ़ के नजदीक तोलामाल में ट्रांसपोर्टेशन हब योजना का रेरा में पंजीयन हो गया है। किशनगढ़ मे अब एक नई आधुनिक सुविधाओं वाली कॉलोनी विकसित होगी। इसमें मॉल, रेजीडेंसी, पार्क व थिएटर आदि विकसित होंगे। न्यू किशनगढ़ सिटी की परिकल्पना अब जल्द साकार होगी। भूखंड आवंटन संबंधी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
प्राधिकरण आयुक्त नित्या के. ने बताया कि अजमेर-जयपुर नेशनल हाईवे में लगभग 85 हैक्टेयर भूमि में लगभग 85 हैक्टेयर भूमि पर स्वीकृति नगरीय विकास विभाग की ओर से योजना के क्रियान्वयन के लिए आमजन व ट्रांसपोर्टर्स को एक ही स्थान पर समुचित सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। इसमें 88 वेयर हाउस, आवासीय भूखंड, दो बड़े ग्रुप हाउसिंग सोसायटी, सार्वजनिक पार्क, थिएटर, मार्केट आदि विकसित किए जाएंगे।
उपायुक्त सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में सड़क निर्माण, बिजली, पानी, स्ट्रीट लाइट, सीवर लाइन, पार्क विकास, पौधरोपण व अन्य सुविधाएं जल्द उपलब्ध कराई जाएंगी।योजना में मिलने वाली सुविधाएं
88 - गोदाम व वेयर हाउस
32 भूखंड - 1001 से 2000 वर्गमीटर
15 भूखंड - 2001 से 3000 वर्गमीटर
100 - बड़े व्यवसायिक भूखंड
62 भूखंड - 500 वर्गमीटर से कम
13 भूखंड - 1000 वर्गमीटर तक
-------------------
1001 आवासीय भूखंड
42 भूखंड - 45 वर्गमीटर से कम
67 भूखंड - 45 वर्गमीटर से 95 वर्गमीटर
104 भूखंड - 95 वर्गमीटर से अधिक
---------------------------------
2 बड़े ग्रुप हाउसिंग - 5000 वर्गमीटर से अधिक
4 स्थानों पर सेक्टर मार्केट उपलब्ध कराए गए
3 ट्रांसपाेर्ट विंग - आवासीय परिसर के मध्य
13.50 वर्गमीटर - 437 छोटी दुकानें
1 - पेट्रोल पंप
7 - फेसिलिटी ब्लॉक
3 - उद्यान
Published on:
19 Jun 2025 11:33 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
